Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा

 प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा

विकसित भारत-जी राम जी (गारण्टी फॉर रोजगार एण्ड आजीविका मिशन ग्रामीण) के संबंध में जनजागरण अभियान के तहत मीडिया बंधुओं को दी जानकारी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माननीय मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आहूत की गई। 

श्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन के संकल्प के अन्तर्गत सुनिश्चित किया जाए कि सभी सामुदायिक शौचालयों का रख रखाव बेहतर ढंग से हो। उन्होने कहा कि सामुदायिक शौचालयों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सामुदायिक शौचालयों का औचक निरीक्षण किया जाए। इसके साथ ही यूरिनल की साफ-सफाई प्रतिदिन की जाए। ऑपरेशन कायाकल्प में शेष विद्यालयों में कार्य कराने के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग के लिए कहा। गो आश्रय स्थलों को आत्मनिर्भर बनाया जाए। इस संबंध में वर्मी कम्पोस्ट, पूजा के समय उपयोग में आने वाले उपले, गोपेन्ट, गोनाइल के साथ ही गो काष्ठ का उपयोग अन्त्येष्ठि स्थल पर हो सके इसके लिए आमजनों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होने नगर आयुक्त को नगर के अन्त्येष्ठि स्थलों में संचालित समिति से वार्ता करने एवं बेहतर रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि एक गाय एक परिवार को पालने का काम करती है। इसकी महत्ता को समझना चाहिए।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सरकारी विद्यालयों में गोबर से बने प्राकृतिक पंेट का इस्तेमाल किया जाए। इसके अनेकों लाभ है तथा यह पर्यावरण अनुकूल है। उन्होने सभी विभागों को गोशाला में निर्मित उत्पादों का प्राथमिकता से उपयोग करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को शौचालयों में स्वच्छता के लिए गोशाला में निर्मित गोनाइल के उपयोग करने को कहा। इस संबंध में उन्होने नगर निगम की कान्हा उपवन गोशाला की प्रशंसा की। ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड, बिना नम्बर प्लेट, बिना माईनिंग टैग के खनन स्वीकार्य नहीं होगा। जनपद में अवैध खनन पर सख्ती की जाए। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रवर्तन कार्यवाही बढाई गयी है तथा चैकपोस्ट भी बनाए गये है। यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने एवं सड़क सुरक्षा के तहत जिलाधिकारी ने बताया कि एक सेल बनाकर सभी संबंधित विभागों को कार्य करने के निर्देश दिए गये है ताकि विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित रहे। साथ ही सड़क सुरक्षा को बेहतर किया जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि चालान में वसूली का कार्य शीघ्रता से किए जाने के संबंध में प्रशासन, पुलिस एवं यातायात संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं जिससे राजस्व की वसूली भी की जा रही है। 
अतिक्रमण न हो इसके लिए एक बेहतर योजना बनाई जाए। नगर निगम इस संबंध में प्राथमिकता से कार्य करे। नदियों में अतिक्रमण न हो। इस संबंध में भी सभी विभागों के अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए कार्ययोजना बनाएं। जिला पंचायत अपने अधिकार वाले क्षेत्रों में अवैध कालोनियों पर कार्यवाही करे। उनको नोटिस भेजे जाएं और कार्यवाही की जाए। कालोनी काटते समय अपू्रवल लें। उन्होने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए कि कालोनियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र तभी दिया जाए जब यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि समस्त मूलभूत व्यवस्थाएं कर ली गयी है। इस संबंध में यदि आवश्यकता हो तो बोर्ड बैठक के तहत कालोनियों के विकास के दृष्टिगत नियम बनाना भी सुनिश्चित किया जाए। युवा कल्याण अधिकारी के बैठक में उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक के उपरान्त प्रभारी मंत्री ने विकसित भारत- रोजगार और आजीविका के लिए मिशन (ग्रामीण) के तहत विकसित भारत- जी राम जी (गारण्टी फॉर रोजगार एण्ड आजीविका मिशन ग्रामीण) के संबंध में जनजागरण अभियान के तहत मीडिया बंधुओं को जानकारी दी।जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने प्रभारी मंत्री को विकास कार्यों एवं जनपद में किये गये बेहतर कार्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होने आशवस्त किया कि आपके द्वारा दिए गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी ने कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था संबंधी जानकारी से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। इस अवसर पर राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग श्री बृजेश सिंह, महापौर डॉ0 अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी, विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी, विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम, विधायक गंगोह श्री किरत सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महेन्द्र सैनी, नगर आयुक्त श्री शिपू गिरी, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सलिल कुमार पटेल, महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री शीतल विश्नोई सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

               

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कभी टूटना नहीं चाहिए छात्रों का किताबों से रिश्ता - अरशद मदनी