Ticker

6/recent/ticker-posts

जन-जन की सरकार,जन-जन के द्वार के तहत आयोजित में 761 लोग लाभाविन्त

 जन-जन की सरकार,जन-जन के द्वार के तहत आयोजित में 761 लोग लाभाविन्त

रिपोर्ट श्रवण झा

देहरादून-प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल‘जन-जन की सरकार,जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर’अभियान के तहत बुधवार को चकराता ब्लॉक की सुदूरवर्ती क्षेत्र राजकीय इंटर कॉलेज त्यूनी में उप जिलाधिकारी प्रेम लाल की अध्यक्षता में जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।

विभागीय योजनाओं के माध्यम से 761से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। एसडीएम ने कहा कि जन-जन की सरकार,जन-जन के द्वार अभियान से सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को इन शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं से मौके पर ही लाभान्वित किया जाए। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका प्राथमिकता पर निस्तारण हो। शिविर में ग्रामीणों द्वारा कुल 51शिकायतें दर्ज कराई गईं,इनमें से 06शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया,जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को समयबद्ध ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए गए।जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा प्रमुख रूप से पेयजल,विद्युत, सिंचाई,प्रधानमंत्री आवास योजना,अवैध खनन एवं अतिक्रमण से संबंधित समस्याएँ उठाई गईं।निर्माण कार्यों के दौरान भूठ क्षेत्र में तीन युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के मामले में पीड़ित परिजनों एवं ग्रामीणों ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।इस संबंध में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ने बताया कि प्रकरण की जांच हेतु मामला नियमित पुलिस को हस्तांतरित कर दिया गया है।अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी ने वन विभाग द्वारा भवन निर्माण के लिए आठ माह पूर्व प्रकाशित माफी को निरस्त करने के आदेश जारी न किए जाने का मामला उठाया ,जिस पर उप प्रभागीय वनाधिकारी विभु चौहान ने एक सप्ताह के भीतर निस्तारण का आश्वासन दिया। पूर्व प्रधान रमेश डोभाल ने मेन्द्रथ क्षेत्र में अवैध रूप से पेट्रोल एवं डीज़ल बेचे जाने की शिकायत दर्ज कराई,जिस पर प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा,गढ़वाल संयोगक रत्न चौहान, अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रभाकर जोशी,प्रधान ग्राम पंचायत वृनाड़ बास्तिल रेखा राणा,राम लाल सेमवाल,साधु राम डोभाल,खंड विकास अधिकारी राकेश विष्ट,एसडीओ वन विभु चौहान,रेंज अधिकारी एसपी गैरोला,नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा,खंड शिक्षा अधिकारी बुशरा अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पशु चिकित्सक मनोज कुमार मित्तल का सहारनपुर में अचानक हृदय गति रुकने से हुआ निधन