Ticker

6/recent/ticker-posts

अधिवेशन की अनुमति निरस्त किए जाने के विरोध में बामसेफ कार्यकर्ताओं ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन

अधिवेशन की अनुमति निरस्त किए जाने के विरोध में बामसेफ कार्यकर्ताओं ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-उड़ीसा के कटक में होने वाले बामसेफ के 42वें राष्ट्रीय अधिवेशन की अनुमति निरस्त करने के विरोध में भारत मुक्ति मोर्चा एवं आफसूट संगठनों के कार्यकर्ताओं ने लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन का आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।

इस दौरान बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने कहा कि बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के नेतृत्व में उड़ीसा के कटक में 26 से 30दिसम्बर 2025 तक होने वाले बामसेफ के 42वंे एवं भारत मुक्ति मोर्चा के 15वें राष्ट्रीय अधिवेशन की अनुमति को 48घंटे पहले निरस्त कर सरकार ने लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करने के साथ भारतीय संविधान पर हमला किया है।अधिवेशन में देशभर के लाखों लोगों के साथ 50देशों के डेलिगेट्स मूल निवासियों की समस्या के समाधान के हेतु विचार मंथन करने के लिए पहुंच रहे थे।बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव संजय मूल निवासी एवं राष्ट्रीय क्रिश्चन मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पास्टर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन की अनुमति निरस्त कर भाजपा सरकार ने देश व दुनिया को संविधान विरोधी मानसिकता का परिचय दिया। मूल निवासी बहुजन समाज को विचार करने पर मजबूर कर दिया है।उन्होंने आरोप लगाया कि मूल निवासी बहुजन समाज में बढ़ती जागरूकता से बौखला कर बामसेफ के ऑफसूट संगठनों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।ज्ञापन देने वालों में प्रदीप कुमार,प्रधान श्याम सुंदर आदित्य,नाथू सिंह,महिपाल सिह,पास्टर राहुल,पास्टर दिनेश राणा,रमेशचंद,विनोद कुमार,सोनू कुमार,सरदार रणजीत सिंह,फूल सिंह,टिकेश कुमार,रफल सिंह,पास्टर नरेश कुमार,डा.गीता सिंह,एडवोकेट रूपचंद आजाद,वरिष्ठ समाज सेवी संजीव बाबा,सुभाषचंद्र,ओमप्रकाश,सुरेश कुमार,कर्म सिंह बौद्ध,भंते करुणा सागर,सत्यपाल सिंह, पास्टर प्यारेलाल रावत,सुनील कुमार,रविंदर,जगरोशन देवी,कन्हैया लाल चंचल,बबीता पवार, रीना पवार,किरण पारचा,सीमा,रितिक आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एथलेटिक्स खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम