उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण किया गया और संगठन की मजबूती के साथ राष्ट्र की एकता अखडता का संकल्प लिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर चार पत्रकारों एवं एक संरक्षक को सम्मानित किया गया और पर्यावरण संरक्षण को 77 पौधेरोपित किए जाने की घोषणा की गई।
आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में रेलवे रोड स्थित यूनियन कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूनियन के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, जिला संयोजक एवं प्रांतीय सचिव नफीस थानवी, महानगर अध्यक्ष गुलशेर अली, संरक्षक भारत भूषण ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहन किया। इस अवसर पर यूनियन के संरक्षक भारत भूषण, सुधीर भारती, वरिष्ठ पत्रकार अनीस सिदूद्वीकी, सहसंयोजक सतबीर माणा, जिला संयोजक नफीस थानवी, जिला महासचिव एम ए खान, महानगर अध्यक्ष गुलशेर अली, महानगर महासचिव सुरेंद्र बगाती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निसार सिद्दीकी वरिष्ठ पत्रकार जे एम गांधी मैं अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन मजबूती के साथ-साथ युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति के प्रति अत्यधिक जागरूक करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधेरोपित किए जाने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर वरिष्ठ पत्रकार सुधीर भारती अनीश सिद्दीकी निसार सिद्दीकी जोगिंदर कल्याण सामाजिक क्षेत्र में अच्छे कार्य करने पर यूनियन संरक्षक भारत भूषण को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अनीश सिद्दीकी ने 77 वें गणतंत्र दिवस पर 77 पौधे रोपित किए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक सुधीर भारती एवं संचालन जिला अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने किया।कार्यक्रम में रमेश यादव जोगिंदर कल्याण सुधीर कुमार रमन गुप्ता हरिओम सैनी सुरेश कुमार मोहम्मद इस्लाम फहीम थानवी मोहम्मद आरिश एम अब्बास काजमी निशांत गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ