पाँच दिवसीय बैंकिंग की मांग को लेकर बैंककर्मियों का धरना, आंदोलन तेज करने की चेतावनी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-5 दिवसीय बैंकिंग लागू कराने की मांग को लेकर बैंककर्मियों द्वारा रेलवे रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के गेट पर हड़ताल व जोरदार प्रदर्शन किया गया।
धरने को संबोधित करते हुए एआईबीईए के सामान्य परिषद सदस्य राहुल कपिल ने कहा कि नवंबर 2023 में सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 40 मिनट कार्य समय बढ़ाने पर सहमति बन चुकी है, ऐसे में 5 दिवसीय बैंकिंग लागू करने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। पीएनबीएसयू के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने सरकार से मांग की कि कर्मचारियों की जायज मांगों में सबसे पहले 5 दिवसीय बैंकिंग को तत्काल लागू किया जाए, अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।वहीं एआईपीएनबीओए के मंडल सचिव अशोक कुमार ने कहा कि बैंकों में अधिकारी वर्ग का शोषण हो रहा है और छुट्टियों में भी काम के लिए विवश किया जाता है। उन्होंने 5 दिवसीय बैंकिंग के साथ अधिकारियों के लिए नियमित कार्य घंटे तय करने की मांग की।धरने में अजय कर्णवाल, संजय शर्मा, आशीष शर्मा, अतुल चौपड़ा, राकेश राठोर, संजय कुमार, सोहन सिंह, अमित कुमार, निशांत शर्मा, दीपक कुमार, मुल्कीराज, नावेद अली खान, वीर कुमार जैन, सुरेश सिंह, रोहित काम्बोज, अरविन्द वर्मा, आशीष अग्रवाल, अभिषेक कुमार, अर्जुन कुमार, अमित पंवार, मौ० आसिफ, चिराग चावला, संतोष कुमार, राधेश्याम, नरेन्द्र सिंह, फिरोज, कविता, पायल, संगीता, रीना, हर्षिता और साक्षी ने भी भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ