Ticker

6/recent/ticker-posts

सफाई, सीवर-लाईट समस्याओं का तत्काल समाधान कराएं- नगरायुक्त

सफाई, सीवर-लाईट समस्याओं का तत्काल समाधान कराएं- नगरायुक्त

जनसुनवाई में आयी एक समस्या का तत्काल कराया निस्तारण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम में आयोजित जनसुनवाई में आज आठ समस्याएं आई। एक व्यक्ति द्वारा अलग-अलग तीन समस्याओं के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए। जिनमें से एक समस्या का नगरायुक्त ने तत्काल निस्तारण करा दिया। नगरायुक्त ने लाईट व सीवर सम्बंधी समस्याओं को गंभीरता से लेकर तुरंत समाधान कराने के निर्देश दिये। 

नगर निगम में आयोजित जनसुनवाई में समस्याएं सुनते नगरायुक्त
वार्ड 63 राजपूत कॉलोनी के नसीब खान द्वारा कॉलोनी में साफ-सफाई, बंद पड़ी लाईट को ठीक कराने तथा सीवर की सफाई कराने के लिए अलग-अलग प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर नगरायुक्त शिपू गिरि ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई मित्र को भेजकर सफाई की समस्या का तत्काल समाधान करा दिया। 
नगर निगम में आयोजित जनसुनवाई में समस्याएं सुनते नगरायुक्त
इसके अलावा वार्ड 19 राधा विहार कॉलोनी निवासी राकेश शर्मा ने कॉलोनी में लाईट ठीक कराने, वार्ड 6 वर्धमान कॉलोनी निवासी विभोर मित्तल ने कॉलोनी की नालियों की साफ सफाई कराने तथा वार्ड 68 मौहल्ला आली निवासी मौ.नजर ने गटर की सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिए। वार्ड 19 गोपाल नगर निवासी अंकुर मक्कड़ ने कालड़ा स्वीट्स वाली गली में किये गए अतिक्रमण को हटवाने तथा वार्ड 49 मौ. अरबी मदरसा निवासी बदर इजहार ने भी अतिक्रमण हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के लिए कहा। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव व मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चंद सहित निगम के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कस्बा नकुड़ में बड़ी धुमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस