मानव चोले में अच्छे कर्म करने से सार्थक होगा जीवन-महंत आचार्य कंवरपाल ब्रह्मचारी
रिपोर्ट एसडी गौतम
गढीपुख्ता-गुरु रविदास आश्रम गुरु गद्दी ऊन में मंगलवार को मासिक सत्संग का आयोजन किया गया। सता जी का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज, स्वामी ज्ञानभिक्षुक दास जी महाराज व सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के श्रीचरणों में आरती वंदना से किया गया।
संगत को निहाल करते हुए व्यवस्थापक महंत आचार्य कंवरपाल सिंह ब्रह्मचारी जी ने सत्संग में अपनी अमृतवाणी से आए श्रद्धालुओ को सत्संग एवं प्रवचन के माध्यम से संत शिरोमणि रविदास महाराज की जीवन चर्चाओ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनुष्य को सदैव अच्छे कर्म करते रहना चाहिए यह मानव चोला पिछले जन्म के पुण्य का फल है इसलिय इस जन्म में सेवा, सत्संग और सुमिरन करना चाहिए तभी यह जीवन सार्थक होगा। उन्होंने सभी सतगुरु रविदास जयंती महापर्व को धूमधाम के साथ प्रेमपूर्वक मनाने की बात कही। इस अवसर पर महात्मा प्रीतम दास, महात्मा चरण दास, विनोद दास, विनोद डाबरे, रामपाल दास, सागर समनदासिया, ओमवीर दास, जोनी दास समेत सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ