किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकता है रक्तदान - गजराज
-शिविर में 28 लोगों ने किया रक्तदान
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-सिद्ध चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र के 28 लोगों ने किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान किया।
नगर की गांधी कालोनी में आयोजित हुए रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व भाजपा नगराध्यक्ष ठा. गजराज राणा ने किया। कहा कि रक्तदान महादान है, इससे हम किसी के अनमोल प्रांण बचा सकते हैं। उन्होंने सभी ऐसे आयोजनों में बढ़ चढक़र भाग लेने का आह्वान किया। शिविर में नगर क्षेत्र के 28 लोगों ने रक्तदान किया। डा. निकाय सिंह, शुभम राणा, कृष राणा, डा. विरेंद्र, डा. सतीश, अश्वनी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ