Ticker

6/recent/ticker-posts

भाकियू (रक्षक) ने एसडीएम कोर्ट पर किया धरना प्रदर्शन

भाकियू (रक्षक) ने एसडीएम कोर्ट पर किया धरना प्रदर्शन

गन्ना भुगतान, तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की रखी मांग

सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-भारतीय किसान यूनियन (रक्षक) ने गांगनौली शुगर मिल से किसानों के गन्ने का भुगतान कराने समेत अन्य मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय प्रांगण में धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। समस्याओं का शीघ्र निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र सिंह ओहलान के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विरेंद्र सिंह ओहलान ने कहा कि गांगनौली शुगर मिल गन्ना मूल्य भुगतान में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं कर रही है। चीनी मिल प्रबंधन ने चालू पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान अभी तक नहीं किया है। जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश 14 दिन के भीतर भुगतान करने का है। कहा कि तहसील में अधिकांश तालाबों पर लोगों ने कब्जे कर रखे हैं। तालाबों को कब्जा मुक्त कराकर नागल, बढ़ेडी, मीरपुर व फतेहपुर सडक़ से अतिक्रमण शीघ्र हटवाया जाए। बिजली राहत योजना में समस्त रूके बिलों पर छूट दिलाने और पीएम अमृत जल योजना में गांवों में तोड़ी गई सड़कों की तुरंत मरम्मत कराए जाने की मांग की। इसके बाद समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन प्रेषि किया गया। युवा तहसील अध्यक्ष मोहित चौधरी, बिल्लू त्यागी, सूभे सिंह मलिक, जितेंद्र, ललित सैनी, रोहित, कलीम आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एथलेटिक्स खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम