मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार- मकर संक्रांति स्नान पर्व के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने हर की पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर पूण्य की डुबकी लगाई। पुख्ता सुरक्षा इंतजामात के बीच स्नान पर्व सकुशल संपन्न हो गया।
मकर संक्रांति पर बने विशेष ज्योतिषीय संयोग का लाभ उठाने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे और हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्ध्य दिया और दान पुण्य किया।भारी संख्या में श्रद्धालु मनसा देवी,चंडी देवी आदि पौराणिक मंदिरों में दर्शन के लिए भी पहुंचे और दर्शन पूजन कर परिवार के लिए मंगलकामना की। स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की और से मेला क्षेत्र को 8 जोन ओर 22सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा और यातायात के प्रबंध किए गए थे।जाम की समस्या से बचने के लिए रूट डायवर्जन भी किया गया।भारी वाहनों का मेला क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित करने से यातायात सुगम रहा।स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़ की वजह से बाजारों में भी रौनक रही।जिससे मंदी का सामना कर रहे व्यापारियों ने अच्छा व्यापार किया। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
0 टिप्पणियाँ