Ticker

6/recent/ticker-posts

जमीन के नाम पर लाखों रूपए हड़पने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमीन के नाम पर लाखों रूपए हड़पने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार- रानीपुर कोतवाली पुलिस ने जमीन के नाम पर लोगों से लाखों रुपये हड़पने के मामलों में फरार चल रहे शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के खिलाफ रानीपुर, ज्वालापुर सहित अन्य थानों में धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं।आरोपी के खिलाफ चेक बाउंस के मामले में न्यायालय से वारंट जारी किए गए थे।

प्रमोद पुत्र फूल सिंह निवासी बी ब्लॉक टिहरी विस्थापित कालोनी निवासी प्रमोद पुत्र फूलसिंह ने 8मार्च 2024को रानीपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर संजय कुमार पुत्र अजीत सिंह निवासी पीएसी रोड टिहरी विस्थापित कालोनी तथा उसके अन्य 3साथियों के खिलाफ जमीन बेचने के नाम पर 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी,घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस मामले की जांच पड़ताल के साथ आरोपी संजय कुमार की तलाश कर रही थी।जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है,और लोगों से जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करता रहा है।उसके खिलाफ ज्वालापुर में भी धोखाधड़ी के मुकद्मे दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त आरोपी संजय कुमार के खिलाफ न्यायालय में चेक बाउंस से संबंधित वाद विचाराधीन है,जिसमें वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम ने आरोपी के विरुद्ध न्यायालय से वारंट प्राप्त किया और लगातार सुरागरसी करते हुए 13जनवरी को मुखबिर की सूचना पर संजय कुमार पुत्र अजीत सिंह को नेशनल सर्विस सेंटर के निकट शनिदेव मंदिर पीएसी रोड टिहरी विस्थापित कालोनी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी शांति कुमार, एसएसआई नितिन चौहान,एसआई देवेंद्र सिंह पाल,कांस्टेबल सुमित जुयाल व रविंद्र बिष्ट शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिला प्रशासन का मिशन सफाई;