श्री गुरु तेग बहादर साहिब चैरिटेबल क्लिनिक शुरू करने की गई अरदास
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कमेटी की मेडिकल कॉन्सिल द्वारा स्थानीय गुरुद्वारा रोड पर गुरुद्वारा सिंह सभा कमेटी द्वारा निर्धारित स्थान पर जनहित मे धन धन साहिब श्री गुरु तेग बहादर जी के 350 साला शहीदी दिवस को समर्पित श्री गुरु तेग बहादर साहिब चैरिटेबल क्लिनिक शुरू करने के लिए संबंधित स्थल पर पहले साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का प्रकाश कर के संगत द्वारा श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ किया गया उसके बाद गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के हेडग्रन्थी ज्ञानी अमरपाल सिंह जी द्वारा अरदास की गयी
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के डिस्पेंसरी इंचार्ज एम पी सिंह चावला द्वारा बताया गया कि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की कमेटी द्वारा धन धन साहिब श्री गुरु तेग बहादर जी के 350 सालां शताब्दी कार्यक्रम मे श्री गुरु तेग बहादर जिनके नाम पर चेरिटेबल क्लिनिक को बनाने की घोषणा की गयी थी,संगत के सहयोग से क्लिनिक मे फिटिंग आदि का कार्य पूरा करके तैयार कर दिया गया है, शहर के लगभग सभी मुख्य चिकित्सिय स्पेशलिस्टस के परामर्शदाताओं से वार्ता हो गयी है पेनल बन चुके हैँ संबंधित विभागीय कार्यवाही के कार्य शुरू कर दिए गये हैँ शीघ्र ही सर्वधर्म के लोगो को शहर के प्रतिष्ठित परामर्श चिकित्सको से निशुल्क परामर्श दिलवा कर उपलब्ध आवश्यक दवा भी दिलवाई जाएगी इस मौके पर नगर विधायक राजीव गुम्बर ने गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा कमेटी को इस पुनीत कार्य की बधाई दी गुरुद्वारा समिति के प्रधान स सुजसबीर सिंह,वरिष्ठ उप प्रधान प्रभजोत सिंह गोवी, जनरल सेक्रेटरी अमनप्रीत सिंह ने गुरुद्वारा सिंह सभा मेडिकल कॉन्सिल के सदस्यों का आभार जताते हुऐ वहां पधारे चिकित्सकों डा सी एस आनन्द,डा रजनीश सिंघल, डा अभिनव अरोड़ा, डा हरेंद्र कुशवाहा, डा अमित गुप्ता, डा मोहित सिंघला, डा मंदीप सिंह, डा शालिका अरोड़ा और डा गुरमीत कौर को सम्मानित किया संचालन करते हुए स रविंदर सिंह सुखमनी सोसाइटी वालो ने बताया कि कल 5/1/26 सोमवार को गुरुद्वारा सिंह सभा प्रांगण मे श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज जी का प्रकाश पर्व सुबह 9 बजे से 3 बजे तक मनाया जायेगा इस मौके पर जथेदार गुरदयाल सिंह,बलबीर भाटिया,गुर नानक ब्वायज इंटर कालेज के प्रबंधक जसवंत बत्रा,पूर्व प्रधान जसबीर बग्गा, उप प्रधान परविन्दर कोहली,रघुबीर सिंह, इंदरजीत खालसा,परमजीत चढ़ा,इन्दरप्रीत चढ़ा, तेजपाल सिंह, तजिंदर डंग, जोगिंदर डंग, हरमिन्दर सिंह बैंक वाले,बाबा हरमोहन सिंह, दविंदर चढ़ा,प्रीतपाल सिंह, कवलजीत सन्नी खालसा,बीबी सतनाम कौर, बीबी अमरजीत कौर, बीबी पुष्पेंदर कौर आदि संगत मौजूद रही
0 टिप्पणियाँ