Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला शिक्षा के बिना किसी भी समाज की प्रगति की कल्पना अधूरी-सांसद बाबू सिंह कुशवाह

महिला शिक्षा के बिना किसी भी समाज की प्रगति की कल्पना अधूरी-सांसद बाबू सिंह कुशवाह

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-जौनपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाह ने कहा कि एक लड़की के शिक्षित होने से केवल उसका ही नहीं, बल्कि दो परिवारों का भविष्य संवरता है। महिला शिक्षा के बिना किसी भी समाज की प्रगति की कल्पना अधूरी है।

सांसद बाबू सिंह कुशवाह नया गांव रोड स्थित एक विद्यालय में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने महिला शिक्षा की प्रणेता सावित्रीबाई फुले के संघर्ष और योगदान को याद करते हुए कहा कि वे देश की पहली महिला शिक्षिका थीं, जिन्होंने सामाजिक कुरीतियों और कठोर विरोध के बावजूद महिला शिक्षा की अलख जगाई। उन्होंने कहा कि जब सावित्रीबाई फुले ने महिला शिक्षा के क्षेत्र में पहला कदम बढ़ाया, तो उन्हें परिवार और समाज के तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा। पुणे में पहला कन्या विद्यालय खोलने पर उन्हें घर से निकाले जाने तक की पीड़ा सहनी पड़ी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम बनाया। सांसद ने कहा कि हिंदू समाज में सावित्रीबाई फुले और मुस्लिम समाज में फातिमा शेख पहली महिला शिक्षिकाएं थीं, जिनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज उन्हीं महान महिलाओं के संघर्ष का परिणाम है कि बेटियां आईएएस, चिकित्सक, इंजीनियर सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देकर देश और समाज का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से मेहनत, अनुशासन और लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा ने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से ही शिक्षा और समानता की पक्षधर रही है। सावित्रीबाई फुले और फातिमा शेख जैसी महान विभूतियों ने जिस शिक्षा की मशाल को जलाया आज आवश्यकता है कि हम उसे और तेज करें। बेटियों को शिक्षित करना किसी एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज का दायित्व है। शिक्षा ही वह सबसे प्रभावी हथियार है, जिससे सामाजिक अन्याय और असमानता को समाप्त किया जा सकता है। समारोह के दौरान विद्यालय में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर विरेश सैनी, सचिन देव सैनी, मांगेराम कश्यप सहित विद्यालय स्टाफ, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बाबा साहेब के चित्र के नीचे बनाया जा रहा चबूतरा, पुलिस ने रुकवाया