जय हिंद सामाजिक संस्था ने बुजुर्ग लाभार्थियों को निःशुल्क वितरण किया कमर बेल्ट, घुटना बेल्ट, गर्दन बेल्ट, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड़-जय हिंद सामाजिक संस्था द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान एवं उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था के वरिष्ठ सदस्य आशीष शर्मा ने बताया कि आगामी 11 जनवरी को चयनित बुजुर्ग लाभार्थियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार कमर बेल्ट, घुटना बेल्ट, गर्दन बेल्ट, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र तथा बैटरी चालित रिक्शा का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर होते हैं और उनकी सेवा करना संस्था का नैतिक एवं सामाजिक दायित्व है। जय हिंद सामाजिक संस्था का निरंतर प्रयास है कि बुजुर्गों को सम्मानजनक, सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन उपलब्ध कराया जा सके।आशीष शर्मा ने विश्वास जताया कि संस्था की यह सेवा भावना आगे भी निरंतर जारी रहेगी और समाज के कमजोर वर्गों को सहारा देने का कार्य करती रहेगी।
0 टिप्पणियाँ