सीनियर सिटीजंस वेल्फेयर सोसाईटी द्वारा नगर के जाने-माने चिकित्सक श्री संजीव मिगलानी को किया सम्मानित
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सीनियर सिटीजन्स वैल्फेयर सोसाईटी की एक विशेष सभा नवीन नगर क्षेत्र में आयोजित की गयी जिसमें कई वर्तमान महत्वपूर्ण विषयों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े स्वास्थ्य के मुद्दों पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने नगर के जाने-माने चिकित्सक श्री संजीव मिगलानी को सम्मानित किया
प्रसिद्ध व्यवसायी श्री वी.के.जैन के प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में नगर के जाने-माने चिकित्सक श्री संजीव मिगलानी शामिल हुए जिन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से हृदय से सम्बन्धित बीमारियों व उनसे बचने के उपायों के बारें में बताया। डा०मिगलानी ने बताया कि दो गोलियां - डिस्प्रीन व सर्बिट्रेट( 5 एम.जी) आवश्यक रूप से अपने पास रखें। कभी हार्ट अटैक का अन्देशा होने पर 'सर्बिट्रेट' तुरन्त जीभ के नीचे रख लें तथा 'डिस्प्रिन ' को चबाएं व जल्दी से जल्दी चिकित्सक तक पहुँचने का प्रयास करें। ये दोनों दवाइयां ऐसे में प्राणरक्षक साबित हो सकती हैं। यदि किसी व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट (गंभीर दिल का दौरा) हो जाता है तथा वह अचेत होकर गिर जाता है तो उसे "सी.पी. आर." देकर बचाया जा सकता है। डा० मिगलानी ने डेमो देकर सभी वरिष्ठ नागरिकों को समझाया कि इस प्रक्रिया के अन्तर्गत अचेत हुए व्यक्ति की छाती के निचले हिस्से पर दोनों हाथों से जोर- जोर दबाएं (कम से कम तीस बार) तथा मुँह से कृत्रिम साँस दें। कुछ ही देर में व्यक्ति होश में आ जाएगा तथा सामान्य व्यवहार करने लगेगा।डा० मिगलानी ने फैटी लिवर से बचने के लिए जंक फूड, अधिक तला भुना खाना व एल्कोहल से शत-प्रतिशत बचने की सलाह दी। एक श्रोता द्वारा यह पूछने पर कि अधिक कोलेस्ट्रॉल से बचने के लिए क्या खाना बेहतर है, डा० मिगलानी ने कहा " दाल,दलिया,रोटी - टिण्डा, तोरी लौकी "बेहतर होता हैसोसाइईटी के संस्थापक श्री के.एल अरोड़ा ने डा० संजीव मिगलानी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री वी.के. जैन ने ध्यान,मैडिटेशन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। सन्दीप गुप्ता व आर.के. शर्मा ने योग के विषय में बताया। बलराम वालिया ने जारी एस.आई.आर को गम्भीरता से लेने व सभी पात्र व्यक्तियों के वोट बनवाने की अपील की। मूलचन्द आनंद ने भजन व अरूण सूरी ने हास्य कविता प्रस्तुत की।
0 टिप्पणियाँ