कबड्डी प्रतियोगिता मे पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत
स्वागत कार्यक्रम में सहायक प्रशिक्षक बॉक्सिंग प्रवीण कुमार ने पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर - हरिद्वार में आयोजित हुई डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में सहारनपुर के कबड्डी खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की टीम की और प्रतिभाग किया और तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता मे पदक जीतने पर विजेता खिलाड़ियों को सहायक प्रशिक्षक बॉक्सिंग प्रवीण कुमार ने सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं।
प्रशिक्षक रवि कोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन रोशनाबाद (हरिद्वार) में 06 से 08 जनवरी 2026 तक किया गया। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में आयोजित हुई कबड्डी खेल की प्रतियोगिता में सहारनपुर के खिलाड़ी अतुल, वंश, उज्जवल ने उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से प्रतिभाग किया। जिसमे उत्तर प्रदेश की टीम ने अंडर -19 वर्ग मे तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता। उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल सहारनपुर के कबड्डी खिलाडी अतुल, वंश और उज्जवल के कांस्य पदक जीतने पर तीनो खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। पदक विजेता ये खिलाडी कबड्डी प्रशिक्षक रवि कोरी की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मे आयोजित स्वागत कार्यक्रम में सहायक प्रशिक्षक बॉक्सिंग प्रवीण कुमार ने पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेंगे। प्रशिक्षक रवि कोरी ने खिलाड़ियों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये खिलाड़ी पिछले कई महीनों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। आज उनकी मेहनत रंग लाई है। खिलाड़ियों के पदक जीतने पर खिलाड़ियों को सहायक प्रशिक्षक बॉक्सिंग प्रवीण कुमार, कुश्ती कोच आदेश कुमार, जिला कलारियापट्टू सघं सहारनपुर के सचिव मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, जूडो कोच पुनीत कुमार आर्य, पोपिन, सुमित चौहान आदि ने शुभकामनाएं देकर खुशी व्यक्त की।

0 टिप्पणियाँ