आईएमए के सदस्यों ने मेधावी छात्रों को स्वेटशर्ट वितरित कर किया सम्मान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) के सदस्यों द्वारा सर्दियों से राहत के लिए एस.ए.एम. इंटर कॉलेज, सहारनपुर में मेधावी छात्रों को स्वेटशर्ट वितरित किए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार गुप्ता सहित शिक्षकों एवं स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रवीण शर्मा ने सभी सदस्यों का उनके बहुमूल्य समय और सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में अन्य विद्यालयों में भी मेधावी छात्रों को स्वेटशर्ट वितरित किए जाएंगे।आईएमए सचिव डॉ. नीरज आर्या ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अगला स्वेटशर्ट वितरण कार्यक्रम 10 जनवरी 2026, शनिवार को प्रातः 10:00 बजे एच.ए.वी. इंटर कॉलेज, ओल्ड कलसिया रोड में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आईएमए के सभी सदस्यों एवं उनके बच्चों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार गुप्ता, आईएमए के कोषाध्यक्ष डॉ. अनुपम मलिक, कार्यक्रम संयोजक एवं सामाजिक सेवा प्रभारी डॉ. ऋतु जैन, डॉ. पंकज खन्ना, डॉ. रिक्की चौधरी, डॉ. रेणु शर्मा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ