Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-चौधरी अशोक कुमार ढाल्लेवाल

किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-चौधरी अशोक कुमार ढाल्लेवाल

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक बैठक में किसानों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की गई। बैठक के उपरांत संगठन की ओर से पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।

शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में क्षेत्रभर से पहुंचे किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के सहारनपुर मंडल अध्यक्ष चौधरी अशोक कुमार ढाल्लेवाल ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी किसानों का लगातार शोषण कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना समाधान दिए किसानों पर दबाव बनाया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसान नेता अशोक चौधरी ने पुलिस प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि चेकिंग अभियान की आड़ में किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि इस तरह की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए। बैठक के समापन पर किसानों ने उपजिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान व यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे। चौधरी मेवाराम, चौधरी कमलेश, ब्लेंडर चौधरी, प्रदीप ठाकुर, डा0 इदरीश अहमद, बीर सिंह, स0 गुरमीत सिंह, नाथीराम, अमरीश आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अपनी दिन-चर्या  मे कुछ बदलाव करके ह्रदय रोगो से बचा जा सकता है-डॉक्टर  सुशील शर्मा