प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर दुकानदारों से जुर्माना वसूला
मोरगंज व हलवाई हट्टे में नगर निगम ने चलाया अभियान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाते हुए दुकानों से कॉटूनों में भरे गिलास व 27 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त कर दुकानदारों से जुर्माना वसूला।
नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम का पॉलीथिनरोधी दस्ता नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ प्रवीण शाह, के नेतृत्व में बाजार मोरगंज व हलवाई हट्टा पहुंचा तो प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने व उपयोग करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मंच गया। कुछ दुकानदार दुकानें बंद कर भाग गए। निगम अधिकारियों ने अनेक दुकानदारों की जंाच करते हुए 07 कार्टून प्रतिबंधित गिलास व 27 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त किया। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल गुरुंग ने बताया कि दुकानदारों से 18 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया है। कार्रवाई के दौरान सफाई निरीक्षक मनोज, आशीष, सोमकुमार व राजबीर तथा प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग, कैप्टन नरेश, सूबेदार प्यार सिंह व हेमराज के अलावा जगपाल, शिवकुमार, विक्रम, रणदीप, पवन, और नवाबुद्दीन आदि मौजूद रहे।नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ प्रवीण शाह ने दुकानदारों से कहा कि पॉलीथिन लोगों के जीवन में जहर का काम कर रहा है। इसके कारण न केवल वातारण में प्रदूषण बढ़ रहा है बल्कि जमीन के भीतर भी जल प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में प्रतिबंधित पॉलीथिन उपयोग करते हुए या बेचते हुए पाये गए तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा और मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ