साहब..कार में बिठाकर ले गए थे युवक, घर नहीं लौटा बेटा
पीड़ित पिता ने सीओ से मिलकर बेटे की बरामदगी की गुहार लगाई
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-क्षेत्र के राज्जुपुर गांव निवासी इस्लाम ने सीओ अभितेष सिंह को पत्र दिया है। इसमें उनसे बताया कि एक माह पूर्व बेटे भूरा (18) को कुछ युवक कार में बिठाकर ले गए थे। जिसकी तहरीर भी पुलिस को दी गई थी, लेकिन आज तक उसका कोई सुराग नहीं लगा।
बुधवार को ग्रामीणों के साथ सीओ से मिलने पहुंचे इस्लाम ने बताया कि छह दिसंबर को कुछ युवक बेटे भूरा को कार में बिठाकर अपने साथ ले गए थे। लेकिन उसका बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा। 17 दिसंबर को उन्होंने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी निकलवा कर दी थी। इसमें कार का नंबर भी साफ दिखाई दे रहा है। आरोप है कि उसके बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। इस्लाम का कहना है कि काफी समय गुजर गया, जिसके कारण उसे किसी अनहोनी का डर सता रहा है। सीओ अभितेष सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है, पुलिस कार्रवाई कर रही है।
0 टिप्पणियाँ