व्यापारियों ने भेल के अधिकारियों के साथ की बैठक कर सफाई का किया वादा
सफाई को व्यापारियों ने बताया नैतिक जिम्मेदारी
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार- भेल के नगर प्रशासक संजय पंवार के आदेश पर व्यापारियों द्वारा गठित स्वच्छता समिति की बैठक संपदा विभाग के सभागार में संपन्न हुई बैठक में व्यापारियों ने सफाई के मुद्दे पर चर्चा की।शॉपिंग सेंटर के समीप सफाई और कूड़ेदान की व्यवस्था के लिए के अधिकारियों से अनुरोध किया।
व्यापारियों ने जिलाधिकारी के स्वच्छ सुंदर एवं क्लीन जनपद अभियान के तहत अपनी भागीदारी के लिए सभी सेक्टर्स के शॉपिंग सेंटर पर व्यापारियों द्वारा स्वयं सफाई अभियान चलाने की घोषणा की और सिंगल यूज् प्लास्टिक एवं पॉलिथीन के उपयोग न करने के लिए ग्राहकों को भी जागरूक करने की योजना बनाई।ताकि किसी भी प्रकार का प्रदूषण ना फैले।हमारे आसपास का पर्यावरण दूषित न हो।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया के सभी दुकानदार अपनी दुकान के सामने कूड़ेदान रखेंगे ताकि गंदगी ना हो।व्यापारियों ने सफाई को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझा है वहीं व्यापारियों ने सभी सेक्टर्स के शौचालय एवं सीवर लाइने की मरम्मत कराने का अधिकारियों के समक्ष प्रस्ताव रखा।स्वच्छता समिति और भेल के अधिकारियों द्वारा समन्वय बनाकर सफाई अभियान को गति प्रदान की जाएगी। वहीं व्यापारियों ने सभी सेक्टर्स के शौचालय एवं सीवर लाइने की मरम्मत कराने का अधिकारियों के समक्ष प्रस्ताव रखा।स्वच्छता समिति और भेल के अधिकारियों द्वारा समन्वय बनाकर सफाई अभियान को गति प्रदान की जाएगी।भेल के अधिकारियों में वरिष्ठ प्रबंधक संपदा धीरज भट्ट, अभियंता राहुल गर्ग एवं वरिष्ठ अभियंता नरेंद्र कुमार के साथ व्यापारियों की स्वच्छता समिति के सदस्य व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार चौहान,महासचिव डॉ.हिमांशु द्विवेदी,विजय कुमार बंसल ,नरेश वर्मा,देवेंद्र सागर,अमित सिसोदिया के प्रतिनिधि के रूप मे कपिल कुमार मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ