Ticker

6/recent/ticker-posts

जनपद में अनवरत जारी है शहर से देहात तक सफाई अभियान

 जनपद में अनवरत जारी है शहर से देहात तक सफाई अभियान

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,स्वच्छ एव सुंदर बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में 49दिन से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है, सफाई अभियान का धरातल पर असर दिखने लगा है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद को साफ स्वच्छ बनाने के लिए नव वर्ष के अवसर पर माह सफाई अभियान शुरू किया गया है,जिसमें सभी जनपदवासियों ओर धार्मिक संस्थाओं,व्यापार मंडलों,जनप्रतिनिधियों, गैर स्वयंसेवी संगठनों इस अभियान में पूर्ण सहयोग करने की अपील की गई है तथा इस माह अभियान से जुड़ते हुए अपने घर आंगन एवं आस पास क्षेत्र को साफ सुथरा रखने तथा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा की गई है,जिससे कि जनपद हरिद्वार को साफ,स्वच्छ एवं सुंदर जनपद बनाया जा सके।बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया है कि बीएचईएल क्षेत्रांतर्गत पेंटागन मॉल के पास डिस्पेंसरी सेक्टर 6 क्षेत्र में भेल टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा कूड़ा उठाया गया साथ ही मध्य मार्ग,शिवालिक मार्ग एवं रानीराव पुल पर साफ सफाई अभियान चलाया गया।अधिशासी अभियंता एनएचएआई अतुल शर्मा ने अवगत कराया है कि दूधधारी फ्लाईओवर शांतिकुंज से चंडी चौक फ्लाईओवर तक राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्रांतर्गत पर साफ सफाई का अभियान चलाया गया।अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग सुरेश तोमर ने अवगत कराया है कि हरिद्वार लक्सर मार्ग पर पदार्था राष्ट्रीय राजमार्ग 334ए में सफाई का कार्य कराया गया।अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिद्वार दीपक वर्मा ने अवगत कराया है कि भूपतवाला एवं सिडकुल क्षेत्रांतर्गत फोर लाइन सड़क मार्ग की से साफ सफाई की गई।सड़क किनारे पड़े कचरे,मिट्टी को हटाया गया।खंड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत गिद्दावली,बालावाली,डुमनपुरी में साफ सफाई का कार्य कराया गया जिसमें लगभग 10कुंतल कूड़ा एकत्रित किया गया।खंड विकास अधिकारी रुड़की ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत लाठरदेवा क्षेत्रांतर्गत साफ अभियान चलाया गया,जिसमें लगभग 6कुंटल कूड़ा एकत्रित किया गया।गांव-गांव,घर- घर यह संदेश पहुंचाना है।’’जनपद को साफ स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान में सभी ने आना है।’ 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बाबा साहेब के चित्र के नीचे बनाया जा रहा चबूतरा, पुलिस ने रुकवाया