Ticker

6/recent/ticker-posts

महात्मा गांधी जी के नाम को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना से हटाए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने उपवास रख जताया विरोध

महात्मा गांधी जी के नाम को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना से हटाए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने उपवास रख जताया विरोध 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -महात्मा गांधी जी के नाम को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना से हटाए जाने के भाजपा सरकार के फैसले के विरोध में कांग्रेसियों ने गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी के स्मारक के नीचे बैठ उपवास रख विरोध जताया 

उपवास प्रारंभ होने से पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने महात्मा गांधी जी के नाम को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना से हटाए जाने के भाजपा सरकार के फैसले को पूर्वाग्रह से ग्रसित बताते हुए इसकी निंदा की । उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम को इस योजना से हटाकर देश के समस्त श्रमिकों, मजदूरो व गरीब ग्रामीणों का अपमान किया है । जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा कि गांधी जी के नाम से आरएसएस और भाजपा की असहजता कोई नई बात नहीं । आरएसएस स्वाधीनता संग्राम के दौरान से ही महात्मा गांधी का विरोध करती आई और यही वजह है कि आरएसएस ने 1942 में महात्मा गांधी के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का भी विरोध किया और उनकी इसी मानसिकता के कारण नाथूराम जैसे ने गांधी जी की हत्या भी की  जिसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध भी लगाया । संदीप राणा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम को पूर्वाग्रह से ग्रसित तुच्छ मानसिकता वाले लोग योजनाओं से हटा सकते हैं, लेकिन गांधी जी जो अपनी अहिंसा व मानवतावादी समरसता की विचारधारा के लिए विश्व प्रसिद्ध है, उनकी ऐसी विचारधारा को कोई नहीं मिटा सकता । महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आधुनिक समाज का प्रेरणा स्रोत बताया । उन्होंने कहा कि आज से 77 वर्ष पूर्व गांधी जी की हत्या करके नाथूराम गोडसे ने गांधी के विचार को दुनिया से मिटाने की कोशिश की और आज इस परंपरा को गोडसेवादी आरएसएस और भाजपा आगे बढ़ा रहे हैं । उन्होंने कहा कि यह अपने मकसद में कभी कामयाब नहीं होंगे क्योंकि महात्मा गांधी संपूर्ण विश्व के सम्मानित नेता थे, हैं और रहेंगे । त्यागी ने कहा कि यही कारण है कि आज भी जब पीएम मोदी किसी भी देश में जाते हैं तो वहां के लोगों के दिलों में महात्मा गांधी के प्रति सम्मान देखकर गांधी जी को नमन करते हैं । दोनों अध्यक्षों के संबोधन के पश्चात उपवास का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ और अपराहन 4:00 बजे तक सभी ने बापू के प्रिय भजन,"रघुपति राघव राजा राम... " को गायन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम और समापन राष्ट्रगान से हुआ । उपवास करने वालों में जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मेहरबान आलम, पूर्व प्रदेश सचिवगण अशोक सैनी, राहत खलील व सत्यम भूरियांन सैनी, एआईसीसी सदस्य चौधरी मुजफ्फर अली, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्षगण संगठन प्रभारी नितिन शर्मा, प्रशासन प्रभारी वरुण शर्मा, शाजिया नाज़, पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, महानगर उपाध्यक्ष हरिओम मिश्रा,  सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती श्वेता सैनी, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष मुनीष सहगल, विजय शर्मा, नसीब खान, अरविंद बंसल, रणबीर चौधरी, चौधरी ग़ालिब, गुलशेर अल्वी, इकराम खान, मधु सहगल, सर्वजीत सैनी, राजा फरीद, यूनुस, रेखा धीमान, अजय त्यागी, राकेश वर्मा, मनोज शर्मा, धर्मपाल जोशी, श्याम बिहारी शर्मा, शहजाद उस्मानी, अब्दुल्लाह कुरेशी, जमाल अहमद, हाजी एहसान, उपमा सिंह, रीता बबली, शर्मिष्ठा सिंह, संजय यादव, राजन बिरला, मनीष गोदियाल, आयुष गोदियाल, अनुज शर्मा, शुभम शर्मा, सलमान खान, रवि कुमार, हरविंदर सिंह राणा अजय राणा, भानु राणा, नितिन राणा, पवन सिंह, अबरार राव, हर्ष राणा, सागर राना, सागर राणा, रजनीश कुमार, मोहित राणा, अरुण राना, कार्तिक राना, शिव कुमार राणा, रोहित राणा, मनिंदर राणा, करण चौहान, मोहम्मद साकिब, सौरव गर्ग, राकेश मोहन शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बाबा साहेब के चित्र के नीचे बनाया जा रहा चबूतरा, पुलिस ने रुकवाया