जनपद के प्रत्येक बूथ पर हुआ आलेख्य मतदाता सूची का पाठन कार्य
अधिकारियों द्वारा किया गया बूथों पर निरीक्षण
अंतिम प्रकाशन मतदाता सूची सेे पूर्व पब्लिकेशन ऑफ ड्राफ्ट रोल में मतदाता सूची का गहनता पूर्वक अनुश्रवण एवं परीक्षण करें - मण्डलायुक्त
अंतिम प्रकाशन मतदाता सूची में न रहे किसी प्रकार की त्रुटि - जिला निर्वाचन अधिकारी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए दिनांक 06-01-2026 से 06-02-2026 तक बूथ लेवल अधिकारियों व पदाभिहित अधिकारियों द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त की जा रही है।
आयोग के निर्देशानुसार जनपद में अवस्थित समस्त 07 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों (01-बेहट, 02-नकुड़, 03-सहारनपुर नगर,, 04-सहारनपुर, 05-देवबन्द, 06-रामपुर मनिहारान एवं 07-गंगोह) के समस्त 3018 मतदान स्थलों पर नियुक्त 3018 बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा आज 11 जनवरी 2026 को अपने बूथ पर उपस्थित होकर सम्बन्धित आलेख्य निर्वाचक नामावली को जनसाधारण को पढ़कर सुनाया गया।06 जनवरी 2026 को प्रकाशित फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को मतदान स्थलों पर बीएलओ द्वारा पढकर सुनाये जाने के कार्य का संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा रैण्डम आधार पर मतदान स्थलों का स्थलीय भ्रमण कर कार्य का गहन पर्यवेक्षण किया गया।मण्डलायुक्त एवं रोल प्रेक्षक डॉ0 रूपेश कुमार द्वारा मंडल सहारनपुर के तीनों जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली सहित जनपद बागपत की सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिये मण्डलीय अधिकारी नामित किये गये। मण्डलायुक्त द्वारा स्वयं बागपत एवं शामली जनपद में बूथों पर भ्रमण किया गया।अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं मतदान स्थलों पर जाकर मतदाता सूची पढकर सुनाये जाने के कार्य एवं बीएलओ द्वारा किये जा रहे अन्य कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें। सभी अधिकारियों द्वारा अपनी विधान सभा के कतिपय बूथो पर जाकर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पढकर सुनाये जाने सम्बन्धी कार्य की जांच की गई।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा जनपद में निर्वाचन कार्यों में लगे ईआरओ एवं एईआरओ, सुपरवाईजर, बीएलओ को सूची को देखकर शुद्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होने कल ही सभी बीएलओ को बूथों पर सूची का पाठन करने के साथ ही अधिकारियों को निरीक्षण के लिए सख्ती से निर्देशित किया था। नगर आयुक्त श्री शिपू गिरी द्वारा विधान सभा क्षेत्र 3-सहारनपुर नगर के मतदेय स्थल गुरू नानक गर्ल्स इन्टर कालेज, गुरू नानक ब्वायज इन्टर कालेज, इस्लामिया इन्टर कालेज व जे०बी० गर्ल्स इन्टर कालेज का भ्रमण कर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पढकर सुनाये जाने के कार्यों का पर्यवेक्षण किया गया। सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया जाना पाया गया।अपर आयुक्त, प्रशासन श्री रमेश यादव द्वारा विधानसभा क्षेत्र 3-सहारनपुर नगर के मतदान स्थल जैन डिग्री कॉलेज का भ्रमण किया गया, जहां पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया जा रहा था।स्थलीय भ्रमण के दौरान सभी पर्यवेक्षीय अधिकारियों के द्वारा फार्म-6, फार्म-7 एवं फार्म-8 के भरे जाने के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। फार्म-6 के साथ घोषणा पत्र भरे जाने के निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया। मतदाता सूची में विद्यमान किसी नाम पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल नाम को अपमार्जित करवाने हेतु प्रारूप-7 में आवेदन किये जाने के निर्देश दिये गये।पर्यवेक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची में विद्यमान किसी प्रविष्टि, मतदाता पहचान पत्र में संशोधन, निवास परिवर्तन व दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु प्रारूप-8 (घोषण पत्र के साथ) में आवेदन किये जाने की जॉच की गई। पर्यवेक्षकीय अधिकारियों द्वारा बूथों पर उपस्थित 18 वर्ष या उससे ऊपर आयु के नागरिको को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु आयोग की वेबसाईट http://voters.eci.gov.in एवं ECINET mobile app के माध्यम से ऑनलाईन किये जाने हेतु जागरूक किया गया। पर्यवेक्षकीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने मतदान स्थल पर उपस्थित नागारिकों एवं मतदाताओं से अनुरोध किया गया कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपना अथवा अपने परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में अवश्य चैक कर लें और निर्वाचक नामावली को शुद्ध व अद्यावधिक बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।


0 टिप्पणियाँ