Ticker

6/recent/ticker-posts

जामिया इस्लामिया फ़ैज़ुस्सत्तर नाफिउल उलूम, ढाला चोरा में भाषण प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न

जामिया इस्लामिया फ़ैज़ुस्सत्तर नाफिउल उलूम, ढाला चोरा में भाषण प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न

रिपोर्ट नईम सागर

सहारनपुर-गागलहेड़ी-जामिया इस्लामिया फ़ैज़ुस्सत्तर नाफिउल उलूम, ढाला चोरा में आयोजित भाषण प्रतियोगिता अत्यंत सफल रही। यह कार्यक्रम हज़रत क़ारी मुहम्मद सालिम साहब काशिफ़ी की सरपरस्ती में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-क़ुरआन और नात-ए-पाक से हुई। नाज़िम-ए-जलसा मौलाना ज़ुबैर ने प्रतियोगिता के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में तीन दर्जन से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिनमें कम उम्र के छात्रों की प्रभावशाली तक़रीरों ने श्रोताओं को विशेष रूप से प्रभावित किया।जज के रूप में मौलाना अतहर हक़्क़ानी, जमीयत उलामा हिंद शहर सहारनपुर के अध्यक्ष मौलाना शमशाद (प्रिंसिपल कासिमुल उलूम, गागलहेड़ी) और मौलाना असलम काशिफ़ी मौजूद रहे।अंत में जामिया के नाज़िम मौलाना हुसैन ने जजों के फ़ैसले के अनुसार कामयाब छात्रों के नामों का ऐलान किया। प्रतियोगिता में पहली पोज़ीशन फ़रहान, दूसरी अरसलान, तीसरी अबूज़र, चौथी अब्दुल अहद, पाँचवीं अमान कांकरकुई और छठी हनज़ला जमाली ने हासिल की।कामयाब छात्रों को मास्टर रियाज़, मास्टर एहसान, हाजी रियाज़, क़ारी अब्दुल मन्नान सहित अन्य मेहमानों के हाथों ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जज हज़रात को भी एहतिरामी अवॉर्ड पेश किए गए, जबकि सभी प्रतिभागी छात्रों की हौसलाअफ़ज़ाई के लिए उपहार वितरित किए गए।कार्यक्रम के समापन पर मौलाना मुहम्मद हुसैन साहब ने तमाम मेहमानों का दिल से शुक्रिया अदा किया। अंत में हज़रत क़ारी मुहम्मद इरशाद साहब, मोहतमिम जामिया की दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बाबा साहेब के चित्र के नीचे बनाया जा रहा चबूतरा, पुलिस ने रुकवाया