Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर ने दिए तिब्बती मार्केट का अतिक्रमण हटाने के निर्देश

महापौर ने दिए तिब्बती मार्केट का अतिक्रमण हटाने के निर्देश

शहर के बडे़ पुलों के नीचे से भी अतिक्रमण हटाने को कहा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार ने निगम के अधिकारियों को अवैध रुप से अतिक्रमण कर स्थापित हुई तिब्बती मार्किट का अतिक्रमण हटवाने तथा शहर के मुख्य पुलों के नीचे किये गए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने शहर की सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए वेंडरों को भी चिह्नित वेंडिंग जोन में स्थानांतरित करने को कहा है। महापौर ने प्रशासन को साप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन कराने के लिए भी पत्र भेजा है।

महापौर डॉ. अजय कुमार ने निगम अधिकारियों के साथ आज एक बैठक कर नेहरु मार्किट के निकट अतिक्रमण कर बनी तिब्बती मार्किट को हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त स्थान पर किसी को कोई आवंटन निगम की ओर से कभी नहीं किया गया था। वहां जो भी लोग बैठे है वह अवैध रुप से सड़क पर अतिक्रमण कर बैठे हैं। जिससे यातायात जाम रहता है। इस अवैध अतिक्रमण से वहां बैठे दुकानदारों ने राजकीय इण्टर कॉलेज का गेट और शौचालय भी घेर लिया है और दुकाने पक्की बना ली हैं।
महापौर ने अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा को निर्देश दिए कि शहर के अस्पताल पुल, शारदानगर पुल व मेला गुघाल पुल आदि के नीचे जो अतिक्रमण है उसे हटवाकर वहां बैडमिंटन कोर्ट तथा अन्य उपयोगी स्थल विकसित करें। उन्होंने कहा कि शहर में बड़ी संख्या में वेंडर इधर-उधर अपनी ठेलियां खड़ी कर शहर की यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे है, इनके कारण जगह-जगह पर जाम रहता है। उन्होंने सभी वेंडरों को चिह्नित वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। महापौर ने व्यापारियों से अपील की है कि वे जिला प्रशासन द्वारा बंदी के आदेशों का पालन करें और मंगलवार को अपनी दुकानें भी बंद रखें और दुकानों के बाहर दुकानें न लगाने दें। उन्होंने कहा कि बंदी के दिन ही निगम द्वारा सड़कों की मरम्मत, नाले-नालियों की सफाई का कार्य होता है। अतः जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए निगम को सहयोग दें। उन्होंने मेला गुघाल में साप्ताहिक दुकान लगाने वाले वेंडरों से अपील की है कि वे बंदी के दिन नेहरु मार्किट, रायवाला, शहीद गंज आदि बाजारों में ठिये न लगाकर मेला गुघाल क्षेत्र में ही आवंटित स्थान पर अपना व्यापार करें। साथ ही उन्होंने मेला गुघाल क्षेत्र से ऐसे लोगों को हटाने को कहा जिन्हें वहां स्थान आवंटित नहीं किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवेशन की अनुमति निरस्त किए जाने के विरोध में बामसेफ कार्यकर्ताओं ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन