बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर सोनू तोमर ने देशवासियों से एकजुट होने की अपील
रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-शिवसेना शिंदे गुट की बैठक में संगठन को मजबूती देने, युवाओं व ग्रामीणों को अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ने तथा राष्ट्र व समाज से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
जिलाध्यक्ष सोनू तोमर ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और हत्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे समूचे हिंदू समाज के अस्तित्व व सम्मान से जुड़ा विषय बताया। उन्होंने देशवासियों से एकजुट होकर आवाज उठाने और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की अपील की।मंडल उपाध्यक्ष शिव कुमार सक्सेना ने कहा कि हिंदुओं की रक्षा के लिए एकजुट होना जरूरी है।इस दौरान विशाल कुमार जिला महासचिव, बिजेंदर सेवई जिला उपाध्यक्ष, मनोज भटनागर नगर उपाध्यक्ष, सोनू रोहिल्ला जिला उपाध्यक्ष, कार्तिक गुप्ता जिला सचिव, प्रियांशु धीमान ब्लॉक संगठन मंत्री, गगन कुमार नगर महासचिव, आशु पाल नगर उपाध्यक्ष, मोहित केशव तहसील उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ