Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर क्लब में क्लब नाईट व नववर्ष मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न

सहारनपुर क्लब में क्लब नाईट व नववर्ष मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- सहारनपुर क्लब प्रांगण में क्लब नाईट एवं नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम में इंडियन आइडल की प्रतिभागी मानसी भारद्वाज तथा मिराज बैंड ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित सदस्यों का भरपूर मनोरंजन किया।

इस अवसर पर सहारनपुर क्लब के हेमंत जोशी ने बताया कि क्लब में प्रत्येक वर्ष नववर्ष सहित सभी प्रमुख त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते हैं। नववर्ष मिलन के उपलक्ष्य में आयोजित क्लब नाईट में सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एंकर मयूरी चौधरी ने किया। संयुक्त सचिव जोधबीर सिंह (बन्नी) ने सभी क्लब सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला वर्ष सभी के लिए मंगलमय सिद्ध हो। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में क्लब में कई विकास कार्य प्रगति पर हैं तथा एक नया रेस्टोरेंट भी निर्माणाधीन है। कार्यकारिणी सदस्य माई दयाल सिंह मित्तल एवं अमित जौली का भी कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग रहा। नववर्ष मिलन समारोह के दौरान सदस्यों के लिए लकी ड्रा एवं आकर्षक उपहारों की व्यवस्था की गई। साथ ही भोजन व्यवस्था में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए। कार्यक्रम में पूर्व सचिव मुकेश गोयल, अवनीत नागपाल, विनय आहूजा, सिकंदर बीर सिंह, विजय मोदी, मनप्रीत बत्रा, गुलशन कटियाल, बलवंत रॉय, संजय चावला, सतीश ठकराल, ठाकुर एस.पी. सिंह, सन्नी दुआ, सरदार राजपाल सिंह, मुकुंद मनोहर गोयल, हरीश अरोड़ा, राजीव ठाकुर, ऋषभ अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में क्लब सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवेशन की अनुमति निरस्त किए जाने के विरोध में बामसेफ कार्यकर्ताओं ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन