Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क सुरक्षा कार्यक्रम एवं फर्स्ट रिस्पॉन्डर प्रशिक्षण का आयोजन

सड़क सुरक्षा कार्यक्रम एवं फर्स्ट रिस्पॉन्डर प्रशिक्षण का आयोजन

रिपोर्ट श्रवण झा 

हरिद्वार-सहायक संभागीय अधिकारी नेहा झा ने अवगत कराया है कि परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने तथा आपात परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी सहायता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पतंजलि यूनिवर्सिटी औरंगाबाद के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम एवं फर्स्ट रिस्पॉन्डर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को सड़क दुर्घटनाओं के कारणों,दुर्घटना के तुरंत बाद अपनाए जाने वाले सुरक्षित व्यवहार,गोल्डन आवर की महत्ता,घायलों को सुरक्षित निकालने,प्राथमिक उपचार,सीपीआर, रक्तस्राव रोकने,स्ट्रेचर आदि का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षकों द्वारा आपदा एवं सड़क दुर्घटना की स्थिति में प्रथम प्रतिक्रिया के मानक प्रोटोकॉल का डेमो भी प्रस्तुत किया गया।कैडेट्स एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सड़क सुरक्षा के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।वक्ताओं ने कहा कि प्रशिक्षित प्रथम रिस्पॉन्डर बनने से दुर्घटनाओं में मृत्यु एवं गंभीर चोटों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों से यातायात नियमों के पालन,हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग,ओवरस्पीडिंग एवं नशे में वाहन न चलाने की शपथ दिलाई गई।यह आयोजन सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा तथा युवाओं को जिम्मेदार नागरिक एवं प्रशिक्षित प्रथम सहायक के रूप में तैयार करने में सहायक बनेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एथलेटिक्स खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम