आपसी सहमति से तिब्बती मार्किट हुई खाली,
निगम ने शुरु की अवैध थलेदारों को 62 फुटा वेंडर जोन में स्थान आवंटन की प्रक्रिया
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- तिब्बती मार्किट के अवैध थलेदारों और नगर निगम के बीच बनी सहमति से अवैध थलेदारों द्वारा स्वयं तिब्बत मार्किट खाली कर दी गयी। तिब्बती मार्किट के इन अवैध थलेदारों के अनुरोध पर उन्हें 62 फुटा स्थित वेंडर जोन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया नगर निगम द्वारा शुरु कर दी गयी है।
तिब्बती मार्किट में अवैध थलेदारों को नगर निगम द्वारा सड़क से स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए विभिन्न समयान्तराल में तीन नोटिस दिए गए और कई बार मुनादी भी करायी गयी थी। लेकिन इसके बाद भी थलेदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण न हटाने पर तीन दिन पहले नगर निगम द्वारा पुनः मुनादी कराते हुए थलों पर एक बार फिर नोटिस चस्पा कर 18 जनवरी से पूर्व तक अवैध अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गयी थी। नोटिस में स्पष्ट कहा गया था कि उसके बाद निगम द्वारा अपने संसाधनों से अवैध अतिक्रमण हटाया जायेगा और उसका खर्चा भी उनसे वसूल किया जायेगा। कल 18 जनवरी तक भी अवैध रुप से सड़क पर बैठे थलेदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया। 18 जनवरी की शाम को निगम द्वारा एक बार फिर तिब्बती मार्किट में एनांउस कराया गया और कहा गया कि बार-बार नोटिस देने तथा मुनादी कराने के बाद भी उनके द्वारा अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया है अतः निगम को यह अवैध अतिक्रमण स्वयं हटाने की कार्रवाई करनी पडे़गी। सभी अवैध थलेदारों से अपना सामान हटाकर थले खाली करने की भी अपील की गयी थी। नगर निगम द्वारा आज तिब्बती मार्किट से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए समस्त तैयारी कर ली गयी थी। इसी बीच आज सुबह तिब्बती मार्किट के अवैध थलेदारों ने निगम अधिकारियों से मिलकर उनसे किसी अन्य स्थान पर थले उपलब्ध कराने का अनुरोध किया और आश्वासन दिया कि थलों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई न की जाए, वे स्वयं ही अपना सामान हटाकर थले खाली कर देंगे। जिस पर नगर निगम और अवैध थलेदारों के बीच सहमति के बाद तिब्बती मार्किट के अवैध थलेदारों द्वारा स्वयं अपना सामान हटाकर अतिक्रमण हटा लिया गया तथा उक्त अवैध थलेदारों को 62 फुटा स्थित वेंडर जोन में स्थान उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है। तिब्बती मार्किट के थलेदारों को मौके पर ही आवंटन पत्र दिया जायेगा। उधर नगरायुक्त ने आज शाम 62 फुटा स्थित वेंडर जोन का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने वहां विशेष साफ सफाई के साथ ही अन्य आवश्यक निर्देश दिए।

0 टिप्पणियाँ