Ticker

6/recent/ticker-posts

विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-लोगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने जिला मुख्यालय पर पहुंच कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि जनपद सहारनपुर में हर व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनना चाहिये। जनपद सहारनपुर में पोस्ट आफिस रोड (दोनो तरफ) पर रोडवेज बसों का स्थान बदला जाए, क्योकि आम आदमी व महिलाओं एवं स्कूल की छात्राओं को आने जाने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पडता है. स्मार्ट सिटी के नाम पर हर उपभोक्ता से कर बसूलने हाऊस टैक्स बढाने का काम नगर निगम के अधिकारियों द्वारा बिना किसी रोक टोक के किया जा रहा है। जो गलत है स्मार्ट सिटी द्वारा जो सड़क फुटपात घण्टाघर से कोर्ट रोड, वार्ड नं0-24 पर बनाया गया है। उस फुटपात के नीचे जो सिविर लाईन व बिजली की तारे बिचाछी हुई है। सिविर लाईन का कनैक्शन अभी तक बडी लाईन जो कि सिविर लाईन का प्लांट जो ढमोला नदी पर बनाया गया है। उससे जोडा जाए जोकि अभी तक लगभग 5 वर्ष से जोडा नही गया है। नगर निगम अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है, परन्तु अभी तक किसी भी अधिकारी ने संज्ञान नही लिया है।स्मार्ट सिटी होने के बावजूद नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की कमी बहुत अधिक है। सफाई कर्मचारियों की नियुक्त की जाए। जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा जो राशन की दुकानों पर गेहूँ, चावल दिया जा रहा है। हर उपभोक्ता को जबरदस्ती सर्फ का पैकिट दिया जा रहा है। जिस पर रोक लगाई जाए ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी,अक्षय चौधरी,चंद्रजीत सिंह निक्कू,,मनीष सागर,गौरव वर्मा,अनुज शर्मा,वरुण शर्मा,गुलशेर आलम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पथ विक्रेताओ की समस्याओं को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के अधिकारी को सौंपा ज्ञापन