Ticker

6/recent/ticker-posts

पथ विक्रेताओ की समस्याओं को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 पथ विक्रेताओ की समस्याओं को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-पालिका परिषद सरसावा तथा नगर पंचायत सुल्तानपुर चिलकाना द्वारा गरीब रेहड़ी-पटरी वालों से वसूले जा रहे पथ विक्रेता शुल्क पर रोक लगाये जाने के सम्बन्ध में पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान व सपा नेता फहाद आलम के नेतृत्व में जिला प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

ज्ञापन के माध्यम से सपा नेताओं ने कहा कि जनपद सहारनपुर के विभिन्न नगर निकाय क्षेत्रों में लगने वाले पैठ बाजारों में गरीब मजदूर वर्ग के लोग पिछले कई दशकों से रेहड़ी-पटरी लगाकर घरेलू आवश्यकताओं की वस्तुएं बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे है। यही कार्य इन गरीब वर्ग के लोगों की आजीविका का एकमात्र साधन है। पिछले लगभग 15 वर्षों से इन रेहड़ी-पटरी वालों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं वसूला गया है। सहारनपुर जनपद की नगर पालिका परिषद सरसावा तथा नगर पंचायत सुल्तानपुर चिलकाना द्वारा पिछले लगभग दो माह से इन गरीब रेहडी पटरी वालों से 50 से 500 रुपये तक की धनराशि पथ विक्रेता शुल्क के नाम पर वसूली जा रही है। ये सभी रेहडी-पटरी वाले अत्यन्त गरीब वर्ग से है तथा इनसे पथ विक्रेता शुल्क वसूलना उचित नहीं है। नगर पालिका परिषद सरसावा तथा नगर पंचायत सुल्तानपुर चिलकाना के अधिकारियों को पथ विक्रेता शुल्क पर तत्काल रोक लगाएज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान,विरेन्द्र ठाकुर पूर्व विधायक,मांगेराम कश्यप प्रदेश सचिव/पूर्व मंत्री, फरहाद अलिम गाडा,अरशी हसन प्रतिनिधि पूर्व सांसद, सैय्यद हस्सान पी.आर.ओ. पूर्व सांसद,रोहित कश्यप युवा सपा नेता,रईस भलिक,हसीब गाड़ा,उमर गाड़ा,संदीप कुमार,मोहसिन आदि मौजूद रहे



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पथ विक्रेताओ की समस्याओं को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के अधिकारी को सौंपा ज्ञापन