Ticker

6/recent/ticker-posts

अधिकारी समस्याओं का तेजी से निस्तारण करें-नगरायुक्त

अधिकारी समस्याओं का तेजी से निस्तारण करें-नगरायुक्त

जनसुनवाई में आयी सात समस्याओं में से एक का हुआ त्वरित निस्तारण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आज सात समस्याएं आई। नगरायुक्त शिपू गिरि ने एक समस्या का तत्काल निस्तारण कराया तथा बाकि शिकायतों के लिए सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने  अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याओं का तेजी से निस्तारण करें। 

वार्ड 4 पंत विहार कॉलोनी निवासी देशपाल ने कॉलोनी की नालियों की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर नगरायुक्त ने तत्काल क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई मित्र को भेजकर समस्या का निस्तारण करा दिया। इसके अतिरिक्त वार्ड 56 सम्राट विक्रम कॉलोनी के मौ. जहूर, वार्ड 6 मौ. अहमद कॉलोनी के मुजक्किर तथा वार्ड 17 मौहल्ला गढ़ी मलूक निवासी इंदर कुमार ने अपनी-अपनी कॉलोनियों में नालियों की सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। नगरायुक्त ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों को स्थलीय निरीक्षण कर सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा वार्ड 63 राजपूत कॉलोनी के नसीम अहमद ने कॉलोनी में सीवर की सफाई कराने, वार्ड 7 गत्ता मिल कॉलोनी की सुदेश ने पानी की पाइप लाइन ठीक कराने तथा वार्ड 13 नुमाईश कैंप की सारिका ने नुमाईश कैंप में नालियों के ऊपर किये गए अतिक्रमण को हटवाये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर नगरायुक्त ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डीएवी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर हंस मालियान का हुआ भव्य स्वागत