एसडीसीए हमेशा खिलाड़ियों के प्रदर्शन और विकास के लिए हर संभव सहयोग करेगा-चेयरमैन मोहम्मद अकरम
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-जिले के खिलाड़ियों प्रशांत वीर, कुणाल त्यागी और नदीम का चयन उत्तर प्रदेश की रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टीम में हुआ है। सहारनपुर के खिलाड़ियों का यूपी टीम में चयन होने पर शहर में खुशी की लहर है। इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी गई हैं। चयनित खिलाड़ी 22 जनवरी से लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में झारखंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए) के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने कहा कि चयनित खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाई है और यह सहारनपुर के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि एसडीसीए हमेशा खिलाड़ियों के प्रदर्शन और विकास के लिए हर संभव सहयोग करेगा।खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर एसडीसीए के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव लतीफ उर रहमान, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष पाली कालड़ा, संरक्षक अमर गुप्ता और राज कुमार राजू सहित मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, जॉइंट सेक्रेटरी महेश शर्मा, मोहम्मद वकार, भूपेंद्र कच्छल, विनय कुमार, सत्यम शर्मा, रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, राकेश शर्मा, रणधीर कपूर, विक्रांत चौधरी, आमिर कुरैशी, अर्जुन चौहान, आदिल खान, भावना तोमर, तनवीर खान, संजय विश्वकर्मा, शोएब अहमद, सचिन सैनी, पीयूष राणा, रविश राठी, अर्जुन कुमार, अंजर अली, प्रीति मेहरा, राज शेखर, राव मुजीब, अक्षय चौहान, आयुष चौधरी, प्रिंस पटेल और ललित पंवार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे और खिलाड़ियों की सफलता पर खुशी जताई।
0 टिप्पणियाँ