इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव के निर्देश पर एंटी रोमियो टीम प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह व एसआई नेहा चौधरी ने महिलाओं बेटियों में अभियान चलाकर जगाया आत्मविश्वास।दिलाया सुरक्षा का विश्वास
रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/ अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन एवं कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम ने मुख्य बाजार,सर्राफा बाजार व आसपास महिला सुरक्षा एवं जनजागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया।
एंटी रोमियो टीम प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह व एसआई नेहा चौधरी ने पुलिस टीम के साथ बाजार में आई महिलाओं एवं छात्राओं से संवाद कर उन्हें सरकार द्वारा लागू नए आपराधिक कानून, महिला सुरक्षा से जुड़े अधिकारों तथा साइबर अपराध से बचाव के उपायों की जानकारी दी।एसआई नेहा चौधरी ने महिलाओं को बताया कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार या उत्पीड़न की स्थिति में निसंकोच महिला हेल्पलाइन, आपातकालीन नंबर चाइल्ड हेल्पलाइन एवं साइबर हेल्पलाइन पर तत्काल सूचना दें।उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल हर समय तैयार है। बेटियां महिलाएं निडर होकर अपने कार्य करें।असामाजिक आपराधिक तत्वों के ख़िलाफ़ पुलिस कड़ी कार्रवाही करेगी।एसआई देवेंद्र सिंह ने कहा कि एंटी रोमियो अभियान का उद्देश्य महिलाओं में सुरक्षा का भरोसा और समाज में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। जब महिलाएं और बेटियां जागरूक होंगी तो कोई भी किसी भी तरह उत्पीड़न नहीं कर पाएगा।उन्होंने कहा कि पुलिस को अपना साथी समझें और आपात स्थिति में तत्काल कॉल करें।
0 टिप्पणियाँ