Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात चोरों ने दो दुकानों की छत फाड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

अज्ञात चोरों ने दो दुकानों की छत फाड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम 

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-कस्बे में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पच्चीस जनवरी की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने दो दुकानों की छत फाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जबकि एक दुकान में चोरी होने से बच गई। दूसरी घटना छब्बीस जनवरी की देर रात की है जहां घर के बाहर खड़ी बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।। नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। चोरों के बढ़ते हौसलों से व्यापारियों में भय का माहौल व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना में चोरों ने दो परचून की दुकानों की छत फाड़कर एक दुकान के अंदर घुसते हुए नकदी व कीमती सामान चोरी कर लिया। सुबह दुकान खोलने पहुंचे व्यापारी निकुंज मित्तल ने जब छत क्षतिग्रस्त और सामान बिखरा देखा तो उनके होश उड़ गए। देखते ही देखते खबर फैल गई और इलाके में सनसनी मच गई। जबकि सद्दाम की दुकान में चोरी होने से बच गई। दूसरी  घटना देर शाम बीआरसी के  सामने आई जहां राव इज़हार निवासी बंजारान अपने भाई के घर बाइक से गए थे। बाइक घर के बाहर खड़ी थी। बाहर निकलने पर इज़हार ने देखा कि उनकी स्प्लेंडर बाइक गायब है।  सूचना पर डायल 112 और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। गौरतलब है कि नगर में इससे पूर्व भी डा0 पंकज शर्मा के गले से सोने की चेन लूट हुई थी। जबकि कुछ दिन बाद ही नगर के एक सिख परिवार के बंद मकान में दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसका खुलासा करने में पुलिस आजतक नाकाम रही। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नगर वासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं पुलिस गश्त की प्रभावशीलता पर सवाल उठा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कस्बा नकुड़ में बड़ी धुमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस