Ticker

6/recent/ticker-posts

कस्बे में धूमधाम से मनाया गया लोकतंत्र का महापर्व गणतंत्र दिवस

कस्बे में धूमधाम से मनाया गया लोकतंत्र का महापर्व गणतंत्र दिवस

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल- लोकतंत्र का महापर्व 77वां गणतंत्र दिवस कस्बे में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। थाना नागल में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी देते हुए थाना अध्यक्ष राजकुमार चौहान ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कर कस्बे के पत्रकार व गणमान्य लोगों के लिए भोज की व्यवस्था की। इस दौरान पत्रकार बंधु समेत समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नितिन कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह पर्व लोगों के दिलों के अंदर जोश व जज्बे को बढ़ावा देकर भारतीय संविधान में निहित कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा देता है। इस दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। खंड विकास कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी व शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए खंड विकास अधिकारी प्रशिक्षु आईएएस विनोद कुमार मीणा ने कहा कि आज के दिन भारतीय संविधान लागू हुआ था जिसकी याद में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय पर्व को मनाते आ रहे हैं और भारतीय संविधान की बदौलत ही आज वह इस मुकाम पर है। उन्होंने सभी से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। इस दौरान सचिव जितेंद्र कुमार, सचिव नैनसिंह सैनी, अंबुज कुमार समेत स्टाफकर्मी उपस्थित रहे। भाटखेड़ी रोड स्थित पंचायत घर नागल पर ग्राम प्रधानपति राजकरण चौधरी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान शिवम चौधरी व रविकांत समेत दर्जनों व्यक्ति मौजूद रहे। बढ़ेडी कोली स्थित पंचायत घर पर ग्राम प्रधान संतोष देवी व प्रतिनिधि बिरमपाल प्रधान ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान शफीक ठेकेदार, डॉ. जयकुमार, पुरणसिंह, कलीराम व सहायिका शिवानी सिंह समेत आदि मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्या मीनाक्षी देवी, ग्राम प्रधान संतोष देवी व वरिष्ट पत्रकार मनसब अली परवेज द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान बिरमपाल प्रधान, राशिद अली इदरीशी, पत्रकार एसडी गौतम, कंवरपाल सिंह, बसपा नेता अनुज कुमार, राकेश पहलवान, मास्टर अक्षय कुमार, श्रीपाल धीमान व संजय कुमार समेत विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। प्राथमिक विद्यालय भाटखेड़ी में प्रधानाचार्या श्रीमती राजकुमारी व पत्रकार एसडी गौतम ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान अध्यापिका स्वीटी नाहर, रेखा तोमर, शर्मा देवी व वेदों रानी उपस्थित रहे। गांव पुंडेंन में डॉ. भीमराव अंबेडकर पब्लिक स्कूल में ग्राम प्रधान अंजु देवी व प्रधानाचार्य दीपक कुमार ने ध्वजारोहण किया। हाईवे किनारे स्थित तेजस इंटरनेशनल स्कूल में भी गणतंत्र दिवस की धूम मची रही। ध्वजारोहण व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डावर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस का बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गानों पर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। डायरेक्टर हेमंत अरोड़ा ने गणतंत्र दिवस पर सभी से अनुशासन में रहने ओर देशहित में हरसंभव सहयोग करने की बात कही। अतिथि के रुप में पहुंचे पत्रकार एसडी गौतम का स्कूल मैनेजमेंट द्वारा स्वागत किया गया। प्राथमिक व जूनियर स्कूल, जनता इंटर कॉलेज, नैशनल मॉडल इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल, सैनिक स्मारक इंटर कॉलेज, स्वामी रामकृष्ण परमहंस इंटर कॉलेज, दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज, नवशांति निकेतन इंटर कॉलेज, राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल, शकुंतला एकेडमी जूनियर हाईस्कूल व सेंट थॉमस स्कूल समेत आदि शिक्षण संस्थानो व ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिनभर गणतंत्र दिवस की धूम मची रही। सामाजिक, राजनीतिक व किसान संगठनों द्वारा कस्बे में यात्रा निकाल गणतंत्र दिवस मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कस्बा नकुड़ में बड़ी धुमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस