यूपी दिवस को भव्यता के साथ आयोजित करने के लिए बनी रणनीति
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस एवं 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गयी।
श्री मनीष बंसल ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को एक जनपद एक उत्पाद, एक जनपद एक व्यंजन, स्टार्टअप व ईज ऑफ डूईंग बिजनेस, इनवेस्ट उत्तर प्रदेश से संबंधित प्रदर्शनिया लगाई जाएंगी। कार्यक्रम स्थल पर नगर निगम, कृषि, मिशन शक्ति, बैंक, खादी ग्रामोद्योग, एनआरएलएम, पर्यटन, पशुपालन, विश्वविद्यालय, स्टार्ट अप इण्डिया आदि से संबंधित लगभग 60 स्टाल लगाए जाएंगे। 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस एवं राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जाएगा। मतदाता जागरूकता दिवस के संबंध में गोष्ठी, वाद-विवाद, कविता, भाषण के माध्यम से आमजनों को लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके तहत स्कूली छात्र एवं छात्राओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मतदान के लिए बेहतर कार्य करने वाले कार्मिकों को पुरस्कृत किया जाएगा। शाम से समय सांस्कृति संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय एवं प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रतिभाग कर प्रस्तुति दी जाएगी। 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस मनाने के साथ ही पुलिस लाईन में कार्यक्रम आयोजित कर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण, नगर मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ