Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने किया नवाचार, मौके पर ही पंहुचकर आर्बिट्रेशन वादों की 7 पत्रावलियों का किया निस्तारण

जिलाधिकारी ने किया नवाचार, मौके पर ही पंहुचकर आर्बिट्रेशन वादों की 7 पत्रावलियों का किया निस्तारण

कृषक बंधुओं को अधिग्रहण संबंधी मुआवजा दिलाने में न हो लापरवाही - जिलाधिकारी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा दिल्ली देहरादून हाईवे का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य को देखते हुए उन्होने निर्देश दिए कि गुणवत्ता युक्त कार्य किए जाएं तथा इनको यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। 

जिलाधिकारी ने नेशनल हाईवे के निर्माण में अधिगृहित की गई भूमि के संबंध में जिन किसानों द्वारा जिलाधिकारी कोर्ट में मुआवजे संबंधी आर्बिट्रेशन वाद दायर किया गया है, उन किसानों की समस्या को मौके पर सुना। संबंधित खसरा नंबर की पैमाईश की गई और मौके पर ही 7 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। उन्होने तहसील और एनएचएआई के अधिकारियों को संयुक्त पैमाईश के निर्देश दिए  ताकि जांच गुणवत्तापूर्वक हो सके और सभी किसानों को अधिग्रहण संबंधित मुआवजा जल्दी मिल सके। श्री मनीष बंसल द्वारा इस नवाचार से नेशनल हाईवे में अधिग्रहण की गई भूमियों के आर्बिट्रेशन वाद का तीव्रता से निस्तारण करने में सहयोग मिलेगा तथा आमजनों सहित कृषकों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से किया जा सकेगा।  इस अवसर पर विशेष भूमि अध्यापति अधिकारी/सिटी मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप सिंह, उपजिलाधिकारी रामपुर मनिहारान डॉ0 पूर्वा सहित तहसील और एनएचएआई के अधिकारी उपस्थित रहे।

                

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

लायन्स क्लब ने गरीबो को किये कम्बल वितरित लायन्स क्लब कर रहा है सेवा के आयाम स्थापित