एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्मैक तस्करी से जुड़े एक आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड़-मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्मैक तस्करी से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत की गई इस कार्रवाई को नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की अब तक की अहम सफलताओं में से एक माना जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 557 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के अनुसार, बीती रात्रि ए.एन.टी.एफ. एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ग्राम घाटमपुर तिराहे पर एक युवक के हाव-भाव संदिग्ध पाए गए। टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। मौके से एक नीले रंग का बैग, एक मोबाइल फोन तथा 1210 रुपये नकद भी बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आमिर पुत्र जीशान खां निवासी ग्राम कादरगंज, थाना फतेहगंज पूर्वी, जनपद बरेली के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ में यह संकेत मिले हैं कि आरोपी नशा तस्करी के एक संगठित नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, जिसके तार अन्य जनपदों व बाहरी क्षेत्रों से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता ने बताया कि जनपद को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से ऑपरेशन सवेरा के तहत तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ