Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सोफिया इंटर कॉलेज में हुआ जागरूकता कार्यक्रम आयोजन

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सोफिया इंटर कॉलेज में हुआ जागरूकता कार्यक्रम आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुपालन में “बाल विवाह मुक्त भारत (Bal Vivah Mukt Bharat–BVMB) अभियान” के अंतर्गत 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोर्ट रोड स्थित सोफिया हाई स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम में हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन से रूपा हरित ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है तथा दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान है। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला पुलिस हेल्पलाइन एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्टाफ को “बाल विवाह मुक्त भारत” की शपथ दिलाई। इस अवसर पर  विजय आनंद ने बाल विवाह की रोकथाम पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 तथा सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। वहीं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाना सहारनपुर से उप निरीक्षक  हुस्नवीर सिंह व  रिंकू कुमार ने बच्चों व विद्यालय स्टाफ को अपने आसपास बाल विवाह व बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति सतर्क रहने एवं जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री मॉर्टन ने भी छात्रों को बाल विवाह एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम को लेकर श्री हनुमान मंदिर, घंटाघर एवं आसपास के बाजारों में भी जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई से रीना,  रूपा हरित,  रोबिन सैनी, एकता शर्मा सहित बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के उप निरीक्षक व आरक्षी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मेहनत लाई रंग : राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता सहारनपुर के खिलाड़ियो ने जीते तीन पदक