Ticker

6/recent/ticker-posts

ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट का सहारनपुर में हुआ आयोजन, बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट का सहारनपुर में हुआ आयोजन, बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- ताइक्वांडो एसोसिएशन, सहारनपुर द्वारा आयोजित ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट में सफल हुए खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ताईक्वांडो खिलाड़ी रौनक शर्मा को ब्लैक बेल्ट का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।   

ताइक्वांडो एसोसिएशन, सहारनपुर के सचिव अभिषेक चौधरी ने बताया कि ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मे किया गया। जिसमे 46 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट का उद्देश्य बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और तकनीकी दक्षता को बढ़ाना था। कलर बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय सेवक संघ, सहारनपुर के विभाग प्रचारक आशुतोष, रश्मि टेरेंस, देवेंद्र व अमित मास्टर का आयोजको के द्वारा स्वागत किया गया। राष्ट्रीय सेवक संघ, सहारनपुर के विभाग प्रचारक आशुतोष, रश्मि टेरेंस ने सफल हुए खिलाड़ियों को बेल्ट बांधकर शुभकामनाएं दीं। ताईक्वांडो कोच प्रियंका चौहान व सचिव अभिषेक चौधरी की देखरेख में हुए इस टेस्ट में बच्चों ने अपने बेहतर खेल से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम में ताईक्वांडो खिलाड़ी रौनक शर्मा को ब्लैक बेल्ट का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। 
ताइक्वांडो एसोसिएशन, सहारनपुर के अध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने भी फोन के माध्यम से सभी बच्चों को उनके सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कुश्ती कोच आदेश कुमार, ताइक्वांडो एसोसिएशन, सहारनपुर के सचिव अभिषेक चौधरी, ताईक्वांडो कोच प्रियंका चौहान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जनपद को साफ,स्वच्छ,सुन्दर बनाने के लिए 54दिनों से निरंतर सफाई अभियान जारी