Ticker

6/recent/ticker-posts

नूनाबड़ी में पुल निर्माण की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

नूनाबड़ी में पुल निर्माण की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष ठा. पूरण सिंह के नेतृत्व में दिया धरना

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद -किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरण सिंह के नेतृत्व में नूनाबड़ी के ग्रामीण उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। संगठन से जुड़े किसानों और ग्रामीणों ने नूनाबड़ी में पुल निर्माण की पुरजोर मांग रखी और निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

संगठन के राष्ट्रीय ठा. पूरण सिंह ने कहा कि नूनाबड़ी के ग्रामीण लंबे समय से गांव को जोडऩे वाले पुल के निर्माण की मांग करते आ रहे है। लेकिन आज तक ग्रामीणों की यह मांग पूरी नहीं हो पाई है। सिंचाई विभाग कोई न कोई बहाना कर टाल मटोल कर देता है। संगठन के धरना प्रदर्शन के बीच एसडीएम युवराज सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया, लेकिन वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए, जिस पर संगठन के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। नूनाबड़ी के ग्रामीणों ने बताया कि 75 वर्ष से लगातार वह गांव को जोडऩे वाले पुल की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। गांव में शादियां या अन्य कार्यक्रम होते हैं तो लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। चेताया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। एसडीएम युवराज सिंह ने किसानों व ग्रामीणों को बताया कि जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच इसे लेकर वार्ता जारी है, समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इसके बाद संगठन की ओर से धरना समाप्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डी आई जी व एसएसपी ने पुलिस लाइन्स में नवनिर्मित क्रिकेट पिच का किया उद्घाटन