Ticker

6/recent/ticker-posts

आरपीएफ इंस्पेक्टर शकील अहमद का निधन, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

आरपीएफ इंस्पेक्टर शकील अहमद का निधन, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

पीलीभीत में तैनात थे देवबंद निवासी शकील अहमद, लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे

 रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में तैनात इंस्पेक्टर शकील अंसारी के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बृहस्पतिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ तिरंगे में लपेटकर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान आरपीएफ के जवानों की ओर से शकील अहमद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

मोहल्ला पठानपुरा निवासी शकील अहमद (55) की तैनाती पीलीभीत में थी। लीवर की बीमारी के चलते पिछले करीब 22 दिनों से वह दिल्ली के आईएलबीएस हॉस्पिटल में भर्ती थे। बुधवार को उनके निधन की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। बृहस्पतिवार को तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिक शरीर देवबंद स्थित आवास पर लाया गया। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। दारुल उलूम की आहत-ए-मोलसरी में नमाज-ए-जनाजा अदा कराई गई। गुंबद वाला कब्रिस्तान में आरपीएफ के जवानों ने शकील अहमद को गार्ड अ़ॉफ ऑनर देकर अंतिम विदाई। जिसके बाद उन्हें सुपूर्द-ए-खाक किया गया। आरपीएफ अधिकारियों व जवानों ने शकील अंसारी को एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और अनुशासित अधिकारी बताया। कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में पूरी निष्ठा और साहस के साथ देश व विभाग की सेवा की। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, राहत खलील, पूर्व विधायक माविया अली, जमालुद्दीन अंसारी, शायर डॉ. नवाज देवबंदी, अधिवक्ता नसीम अंसारी, नजम उस्मानी, आरिफ अंसारी, मुमताज मलिक, सईद अंसारी, सलाउद्दीन, अय्यूब बेग आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कभी टूटना नहीं चाहिए छात्रों का किताबों से रिश्ता - अरशद मदनी