चौपाल में अधिकारियों ने की कार्यों की समीक्षा, ग्रामीणों की समस्याएं जानीं
दुगचाड़ी मलकपुर में बीडीओ व लोकपाल ने वीबी जी राम जी योजना के कार्यों को परखा
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-दुगचाड़ी मलकपुर गांव में शुक्रवार को चौपाल आयोजित की गई। इसमें अधिकारियों ने वीबी जी राम जी योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुन उनके निराकरण के निर्देश दिए।
प्रशासन गांव की ओर के अंतर्गत आयोजित हुई ग्राम चौपाल में बीडीओ अमित नारंग और लोकपाल राकेश चौधरी ने वीबी जी राम जी योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन कर रिकार्ड आदि की जांच की। बीडीओ अमित नारंग ने स्थानीय अधिकारियों को पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ कार्य कराने को निर्देशित किया। राकेश चौधरी ने काम करने वाले मजदूरों से सीधे संवाद किया। उन्होंने चेताया कि कहा कि मजदूरों के अधिकारों से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं होगा, यदि शिकायत मिलती है तो तुरंत कार्रवाई होगी। उन्होंने ग्राम स्तर पर चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पात्र लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम सचिव जितेंद्र धीमान, प्रधान प्रतिनिधि अजीत कुमार के अलावा ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ