Ticker

6/recent/ticker-posts

मनरेगा की वापसी और श्रमिकों के हितों की रक्षा हेतु संघर्ष करेगी कांग्रेस-संदीप सिंह राणा

मनरेगा की वापसी और श्रमिकों के हितों की रक्षा हेतु संघर्ष करेगी कांग्रेस-संदीप सिंह राणा 

श्रमिकहित में कांग्रेस मनरेगा की वापसी के लिए संघर्ष को तैयार-मनीष त्यागी 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- राष्ट्रीय स्तर पर ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मनरेगा से महात्मा गांधी के नाम को हटाने और इस अभियान को कमजोर करने की भाजपा ने जो साजिश रची है हम उसे कामयाब नहीं होने देंगे ।

कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा कि आरएसएस एवं भाजपा शुरू से ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व एवं राष्ट्र की आजादी में उनके योगदान से असहज महसूस करती है और यही कारण है कि उन्होंने आजादी के आंदोलन में हमेशा गांधी जी का विरोध किया और उसी के चलते आजादी के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की हत्या की गई । गांधी जी से इसी असहजता के सिलसिले को आगे बढ़ते हुए अब केंद्र की भाजपा सरकार ने मनरेगा से महात्मा गांधी के नाम को हटाने का काम किया है, जिसका हम विरोध करते हैं । संदीप राणा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मनरेगा से महात्मा गांधी के नाम को हटाने और इस अभियान को कमजोर करने की भाजपा ने जो साजिश रची है हम उसे कामयाब नहीं होने देंगे । संदीप राणा ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि भाजपा जिस मनरेगा को भ्रष्टाचार की कुतुब मीनार बताती है, उसी मनरेगा को पिछले 11 वर्षों से भाजपा सरकार ही चला रही है । संदीप राणा ने  मनरेगा को मनमोहन सरकार की एक ऐसी अनूठी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना बताया, जिसकी संयुक्त राष्ट्र संघ में भी तारीफ की गई थी । संदीप राणा ने मनरेगा की वापसी के लिए कांग्रेस के संघर्ष का ऐलान करते हुए इसके लिए आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों की घोषणा भी की । संदीप राणा ने बताया की राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर 10 जनवरी से 25 फरवरी तक एक विशेष अभियान चलाकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा, जिसमें 11 जनवरी को महात्मा गांधी जी के स्मारक गांधी पार्क स्थित स्मारक पर कांग्रेसजन उपवास करेंगे । 12 जनवरी से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान व चौपाल आदि के द्वारा लोगों को सरकार की इन मजदूर व गरीब विरोधी नीतियों की जानकारी और कांग्रेस अध्यक्ष मलिक्काअर्जुन खड़गे व नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी के पत्रों का गांवों में वितरण होगा और विधानसभा स्तर पर नुक्कड़ सभाएं भी होंगी । संदीप राणा ने बताया कि 30 जनवरी को वार्ड स्तरीय शांतिपूर्ण धरनो का आयोजन किया जाएगा, जबकि 31 जनवरी से 6 फरवरी के मध्य "जिला स्तरीय मनरेगा बचाओ धरना", 7 फरवरी से 15 फरवरी के मध्य राज्य स्तरीय विधानसभा घेराव व 16 फरवरी से 25 फरवरी के मध्य आंचलिक एआईसीसी "मनरेगा बचाओ" रैलियों का आयोजन किया जाएगा ।महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने मनरेगा बजट में राज्यों की 40% हिस्सेदारी पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि यह भाजपा की मजदूर विरोधी नीति का हिस्सा है । उन्होंने इसे ग्रामीण रोजगार गारंटी प्रोग्राम को कमजोर करने की केंद्र सरकार की साजिश बताया । उन्होंने कहा कि आर्थिक बोझ और कर्ज से दबी राज्य सरकारें जब अपने हिस्से का बजट नहीं दे पाएंगी तो श्रमिकों को रोजगार कैसे मिलेगा और मनमोहन सिंह जी की केंद्र सरकार द्वारा लाई गई यह योजना बजट उपलब्ध न होने के चलते दम तोड़ देगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी एवं बदहाली के हालात उत्पन्न होंगे । मनीष त्यागी ने कहा कि हम सरकार को अपने इस फैसले पर पुनर्विचार के लिए मजबूर करने और मनरेगा की वापसी के लिए संघर्ष करेंगे ।प्रेसवार्ता में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मेहरबान आलम, सांसद प्रतिनिधि संदीप वर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी नितिन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, महानगर उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी हरिओम मिश्रा, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव वर्मा, सचिन कांबोज, नसीब खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बाबा साहेब के चित्र के नीचे बनाया जा रहा चबूतरा, पुलिस ने रुकवाया