कपसाड जा रहे कांग्रेस नेता आधी रात में नजरबंद, बोले दबाई जा रही विपक्ष की आवाज
भाजपा राज में बेटी बचाओ का नारा हुआ फेल, दलितों का शोषण चरम पर-अरविन्द पालीवाल
रिपोर्ट एसडी गौतम
सहारनपुर-उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव व मेरठ मंडल प्रभारी अरविंद पालीवाल को पुलिस द्वारा जनता रोड स्थित उनके आवास पर पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश महासचिव एससी विभाग व मेरठ मंडल प्रभारी अरविन्द पालीवाल शनिवार की सुबह राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम व प्रदेशाध्यक्ष सांसद तनुज पुनिया मेरठ के गांव कपसाड़ में हुई महिला की हत्या व लड़की की बरामदगी को लेकर पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव जा रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा शुक्रवार, शनिवार रात करीबन एक बजे थाना जनकपुरी इंस्पेक्टर व राकेश केमिकल चौकी प्रभारी ने मयटीम के साथ हाउस अरेस्ट कर लिया। हाउस अरेस्ट से गुस्साए श्री पालीवाल ने कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए योगी सरकार तानाशाही कर रही है जिसमें दलितों का शोषण चरम सीमा पर है भाजपा राज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा पूरी तरीके से फेल हैं लेकिन भाजपा अपनी नाकामियों को छुपा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग मोदी और योगी की तानाशाही और गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है हम संवैधानिक अधिकारों का सम्मान करते है और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए लगातार संघर्षरत रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ