Ticker

6/recent/ticker-posts

फ्रेंड्स मोर्निंग क्लब ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी

फ्रेंड्स मोर्निंग क्लब ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-शहर की प्रतिष्ठित संस्था फ्रेंडस मोर्निंग क्लब द्वारा स्थानीय नवाब गंज चौक के पास लोहड़ी पर्व के उपलक्ष मे एक भव्य आयोजन किया जिसमे कम्पनी बाग से जुड़े समस्त मोर्निंग क्लब के पदाधिकारियों, सदस्यों, शहर की राजनैतिक हस्तियों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओ के प्रतिनिधि शामिल रहे कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम फ्रेंड्स मोर्निंग क्लब के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला ने अरदास करके की उसके बाद सभी संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने  विधि विधान के साथ क्लब के कोषाध्यक्ष सतीश कुक्कड के साथ मिल के संयुक्त रुप से लोहड़ी का प्रज्वलन किया

कार्यक्रम में मुरली खन्ना और गोपाल जी और सभी ने मिल कर लोहड़ी के पारंपरिक गीत "सुन्दर मुंदरीये" आदि गीत गाये और ढ़ोल की थाप पर भाँगड़ा किया पूर्व अध्यक्ष राकेश सचदेवा, राजेश गाँधी एवं पूर्व कोषाध्यक्ष हरीश इशपुजानी, गुरजीत मल्होत्रा ने लोहडी का पारम्परिक प्रसाद मूंगफली, रेवड़ी, गजक और पॉपकॉर्न के पैकेट सबह को वितरित किये इस मौके पर मैयर डा अजय कुमार सिंह, नगर विधायक राजीव गुम्बर, पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनायें दी कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधियों के अलावा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के जनरल सेकरेट्री अमनप्रीत सिंह, गुरुद्वारा सौ क्वार्टर कमेटी के गुरमीत सिंह, देवेंद्र चढ़ा, ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मौहमद आलम एवं वहां पधारे सभी मोर्निंग क्लबस एवं सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनीधियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल मनाने मे संजय तनेजा, अरविन्दर चावला, डिम्पी भारती, बॉबी गुम्बर, अजय ठकराल, गौरव, नरेश, राजीव का विशेष योगदान रहा इस मौके पर भागीरथ सेठ, विनय दहुजा, अनिल अरोड़ा, कपिल मल्होत्रा, नरेश तनेजा,ओम प्रकाश कंसल,मनजीत सिंह,रोमी आहूजा, गगनदीप, आलोक, अमन तनेजा, मोनू ग्रोवर, कमल मल्होत्रा,बलबीर छाबड़ा सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बाबा साहेब के चित्र के नीचे बनाया जा रहा चबूतरा, पुलिस ने रुकवाया