Ticker

6/recent/ticker-posts

मादक पदार्थ तस्करी में सक्रिय लड्डू गैंग पर श्यामपुर पुलिस ने कसी नकेल

मादक पदार्थ तस्करी में सक्रिय लड्डू गैंग पर श्यामपुर पुलिस ने कसी नकेल

गैंग लीडर सहित 2 को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार- थाना श्यामपुर पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त शिवा उर्फ लड्डू गैंग के गैंग लीडर समेत दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।निर्देशों का अनुपालन करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस ने संगठित गिरोह बनाकर मादक पदार्थों स्मैक,चरस,गांजा आदि की तस्करी में लिप्त शिवा उर्फ लड्डू गैंग के 3सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत 1जनवरी को मुकद्मा दर्ज किया था।मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तालश के लिए श्यामपुर थानाध्यक्ष के निर्देशन में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी गईं।आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुए गैंग लीडर शिवा उर्फ लड्डू पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर व गैग के सदस्य मदन शर्मा पुत्र सुखवीर,निवासी हरिपुरकला थाना रायवाला जनपद देहरादून को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।इसके साथ ही पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गयी है।पुलिस टीम में एसएसआई मनोज रावत,अपर उपनिरीक्षक मौ.इरशाद,हेडकांस्टेबल शेर सिंह व कांस्टेबल राहुल देव शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बाबा साहेब के चित्र के नीचे बनाया जा रहा चबूतरा, पुलिस ने रुकवाया