Ticker

6/recent/ticker-posts

नाबालिग युवती के साथ बलात्कार करने व जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

नाबालिग युवती के साथ बलात्कार करने व जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस ने नाबालिग युवती के साथ बलात्कार करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

थानाक्षेत्र ज्वालापुर हरिद्वार उत्तराखंड निवासी एक महिला ने विगत 28 दिसम्बर को अपनी नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाही की माँग की थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी थी।गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण व कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव के नेतृत्व में एसआई ललित कुमार ने कांस्टेबल अंकित कुमार के साथ उक्त मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त समर पुत्र सलीम निवासी मौहल्ला बंजारान को उसके मसकन से गिरफ्तार कर लिया।आवश्यक विधिक कार्रवाही के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाकियू टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा को सौंपा गया ज्ञापन